भारतीयों को दी गई कोरोना वैक्सीन की 20 करोड़ डोज: अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर


स्टोरी हाइलाइट्स

भारतीयों को दी गई कोरोना वैक्सीन की 20 करोड़ डोज: अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर: पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 2.11 लाख नए मामले सामने आए हैं......

भारतीयों को दी गई कोरोना वैक्सीन की 20 करोड़ डोज: अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 2.11 लाख नए मामले सामने आए हैं। वहीं, एक ही दिन में 3,847 मौतें हो चुकी हैं। 24 घंटे में पहली बार अधिकतम 22.17 लाख टेस्ट किए गए और कुल जांचों की संख्या 33.48 करोड़ को पार कर गई है। वहीं, भारत में वैक्सीन की 20 करोड़ डोज दी जा चुकी है, जिससे भारत अमेरिका के बाद कोरोना वायरस की डोज देने वाला दूसरा देश बन गया है। अन्य 3,847 मौतों के साथ देश में मरने वालों की कुल संख्या 3,15,235 हो गई है। लगातार तीसरे दिन, सकारात्मकता दर 10 प्रतिशत से नीचे रही है। वहीं एक्टिव केस भी घटकर 24.95 लाख हो गए हैं। वहीं, महज 24 घंटे में करीब तीन लाख मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना को हराने और लोगों की जान बचाने के लिए वैक्सीन महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना महामारी का असर अर्थव्यवस्था पर पड़ा है। ग्लोबल सेलिब्रेशन में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बोलते हुए PM मोदी ने कहा था कि कोरोना महामारी का प्रभाव हर देश में महसूस किया गया है। ऐसे में हमारे पास एक वैक्सीन है जो कोरोना को हराने और लोगों की जान बचाने के लिए जरूरी है। वहीं, भारत में टीकाकरण अभियान को तेज कर दिया गया है। भारत में 20 करोड़ लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जा चुकी है। इसलिए भारत अब संयुक्त राज्य अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा टीकाकरण कर्ता देश बन गया है। भारत में 20 करोड़ से ज्यादा लोगों को सिर्फ 130 दिनों में टीका लगाया गया जबकि अमेरिका ने 124 दिनों में लक्ष्य पूरा किया। जबकि 45 साल से अधिक उम्र के 34 फीसदी भारतीयों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक मिल चुकी है. केंद्र सरकार ने कहा कि फिलहाल राज्यों के पास 1.77 करोड़ वैक्सीन डोज हैं और एक लाख डोज भेजी जा रही हैं।