75,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा Google, CEO सुंदर पिचाई ने की घोषणा


स्टोरी हाइलाइट्स

आज सुबह  PM  नरेंद्र मोदी ने आज गूगल के CEO सुंदर पिचाई से बातचीत की| इस बातचीत के ठीक बाद गूगल के CEO  सुंदर पिचाई ने 75,000 करोड़ रुपये भारत में निवेश करने की घोषणा की| https://twitter.com/sundarpichai/status/1282598821504016386?s=20 CEO  सुंदर पिचाई ने कहा कि भारत की Digital Economy को गति देने में मदद करने के लिए 75,000 करोड़ रुपए का फंड देंगे। Google अगामी 5 से 7 सालों  मे 75 हजार करोड़ रुपए निवेश करेगी। PM  नरेंद्र मोदी ने CEO  सुंदर पिचाई से हुई बातचीत की जानकारी देते हुए ट्वीट के माध्यम से कहा कि,  आज सुबह गूगल के CEO सुंदर पिचाई के साथ बातचीत हुई। हमने कई विषयों पर बात की,  खास तौर से तकनीक के जरिए भारत के किसानों, युवाओं और उद्यमियों के जीवन को बदलने के विषय में बातचीत की। https://twitter.com/narendramodi/status/1282582190061047808?s=20 PM  नरेंद्र मोदी ने आगे कहा,  CEO  सुंदर पिचाई और मैंने कोरोना के समय में उभर रही नई कार्य संस्कृति के बारे में बात की. हमने उन मुद्दो पर भी चर्चा की जो कोरोना वायरस वैश्विक महामारी ने स्पोर्ट्स जैसे क्षेत्रों में ला दी हैं. हमने डेटा सिक्योरिटी (Data Security) और साइबर सिक्योरिटी (Cyber Security) के महत्व के बारे में भी बात की."