उद्यानिकी विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिये अब आधार नंबर जरुरी हुआ: डॉ. नवीन जोशी


स्टोरी हाइलाइट्स

उद्यानिकी विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिये अब आधार नंबर जरुरी हुआ: डॉ. नवीन जोशी राज्य सरकार ने उद्यानिकी विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के......

उद्यानिकी विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिये अब आधार नंबर जरुरी हुआ डॉ. नवीन जोशी भोपाल। राज्य सरकार ने उद्यानिकी विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिये आधार नंबर होना जरुरी कर दिया है। यदि व्यक्ति के पास आधार नंबर नहीं है तो उसे आधार नंबर हेतु नामांकन कराना होगा और इस नामांकन के होने पर भी उसें इन योजनाओं का लाभ मिल जायेगा लेकिन नामांकन के साथ व्यक्ति को पैन कार्ड या बैंक खाता पासबुक, वोटर आईडी, मनरेगा कार्ड, राशन कार्ड आदि की कोई आईडी दिखाना जरुरी होगा। इन योजनाओं में किया आधार जरुरी : भारत शासन द्वारा पोषित योजनायें यथा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, एकीकृत बागवानी मिशन, राष्ट्रीय औषधीय पौधा मिशन, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना, राज्य योजनायें यथा फल पौधा रोपण, व्यवसायिक उद्यानिकी फसलों की संरक्षित खेती की प्रोत्साहन योजना, उद्यानिकी के विकास हेतु यंत्रीकरण को बढ़ावा देने की योजना, औषधीय एवं सुगंधित फसल क्षेत्र विस्तार योजना, सब्जी क्षेत्र विस्तार योजना एवं मसाला क्षेत्र विस्तार योजना।