“ऑपरेशन-क्लीन” की पहली कड़ी है राज कुंद्रा, पिक्चर अभी बाकी है|


स्टोरी हाइलाइट्स

Actor Shilpa Shetty's Husband Raj Kundra,Inside story of Raj Kundra case: Porn shooting in the name of web-series, short films. Know details here, कौन है राज कुंद्रा , कैसे बनती हैं porn फिल्मे, शिल्पा शेट्टी का sach

“ऑपरेशन-क्लीन” की पहली कड़ी है राज कुंद्रा, पिक्चर अभी बाकी है| मुंबई सहित पूरे देश में पोर्न फिल्मों का कारोबार तेजी से पैर पसार रहा है| हालांकि इस इंडस्ट्री के छोटे-मोटे चेहरे कभी-कभार पुलिस की गिरफ्त में आ जाते हैं लेकिन इस बार इस इंडस्ट्री का एक बड़ा चेहरा पुलिस की गिरफ्त में है| बॉलीवुड में अब ऑपरेशन “क्लीन” की शुरुआत हो चुकी है राज कुंद्रा इसका पहला शिकार है| [embed]https://twitter.com/rose_k01/status/1417330726253383684?s=20[/embed]   धीरे-धीरे यह ऑपरेशन आगे बढ़ेगा और मुंबई फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े चेहरे सामने आएंगे जो फिल्मों के नाम पर अश्लीलता का कारोबार कर रहे हैं| एक समय मुंबई में डी कंपनी का राज चलता था फिल्म इंडस्ट्री दाऊद के इशारे पर नाचती थी लेकिन अब यहां पर नया माफिया पैर पसार चुका है| मुंबई आने वाले नए कलाकारों का शारीरिक शोषण करने में ये माफिया बहुत आगे था| #Hotshot राज कुंद्रा ने अपने एप Hotshot को लांच किया था इसके बाद राज कुंद्रा ने बॉलीफेम नाम का एक ओटीटी लांच किया राज कुंद्रा लगातार मुंबई पुलिस को चुनौती दे रहे थे| उन्हें लगता था कि उनके खिलाफ कितनी भी शिकायतें हो लेकिन वह कानून की गिरफ्त में नहीं आएंगे| कहीं ना कहीं राज कुंद्रा के काले कारनामों में उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी राजदार रही हैं| वेब सीरीज, टीवी सीरीज के अलावा ओशिवारा, गोरेगांव, मलाड, मढ़आईलैंड और मालवानी जैसे इलाकों में होने वाली तमाम शूटिंग की जानकारी इकट्ठा की जा रही है जहां बनी Porn फिल्में एप पर ही रिलीज की जाती थी| मुंबई पुलिस आने वाले समय में ऐसे कई कलाकारों से पूछताछ करेगी जो बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने आते हैं लेकिन इन शिकारियों के हाथ पड़ जाते हैं| राज कुंद्रा मुंबई फिल्म इंडस्ट्री के नए माफिया का चेहरा है| बताया जाता है कि नए कलाकारों से सादे कागजों पर दस्तखत कराए जाते हैं और फिर ऑडिशन के नाम पर तो कभी बड़ी फिल्मों में काम करने के नाम पर न्यूड वीडियोस शूट किए जाते हैं| ऐसे कई मामलों में जोर जबरदस्ती भी की जाती है|   न सिर्फ महाराष्ट्र में यह माफिया सक्रिय है बल्कि अन्य राज्यों में भी इस तरह की फिल्में बनाई जाने की सूचना है| अन्य राज्यों की पुलिस भी यदि समय रहते सक्रिय हो जाती है तो देश भर में इस तरह की फिल्मों के बड़े नेटवर्क का खुलासा किया जा सकता है| राज कुंद्रा को बचाने के लिए मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नागराले पर कई तरह के दबाव थे| बताया जाता है कि शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के कई नेता राज कुंद्रा की मदद करना चाहते थे लेकिन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने ऐसा नहीं होने दिया| राज कुंद्रा को लेकर बवाल इस साल फरवरी में बचा था तब सागरिका सोना नामक एक मॉडल ने वीडियो जारी करके एक पोर्न फिल्म रेकेट में राज कुंद्रा का नाम लिया था| इस मॉडल ने राज कुंद्रा पर गंभीर आरोप लगाए थे| इसके आरोपों को प्रकाशित करने पर कई मीडिया समूह को नोटिस दिए गए| सागरिका सोना से nude audition मांगा गया था| यह मांग करने वाला शख्स उमेश कामत राज कुंद्रा के कंपनी का प्रबंध निदेशक के पद तक  पहुचा था| पहले यह बहुत जूनियर पोजीशन पर काम किया करता था| अब आपको बताते हैं कि राज कुंद्रा को यह आइडिया कैसे आया? राज कुंद्रा को ये आईडिया सनी लियोन के कलर्स चैनल के बिग बॉस में एंट्री करने से आया| तब उनकी टीम ने पूनम पांडे की ब्रांडिंग सनी लियोनी के टक्कर की की| सनी लियोन के वीडियो एप  जैसा ही एक ऐप पूनम पांडे के लिए बनाया| पूनम पांडे का आरोप रहा है कि उनका राज कुंद्रा की कंपनी से कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया इसके बाद भी उनके वीडियोस का राज कुंद्रा की कंपनी इस्तेमाल करती रही| शिल्पा शेट्टी की छवि का भी राज कुंद्रा ने इस्तेमाल किया| राज कुंद्रा ने इस एप्लीकेशन को पीएम नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया की कैंपेन से जोड़ने की भी भरसक कोशिश की| राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी मुंबई में एक खास टीम के माध्यम से अपनी ब्रांडिंग करते  हैं और खुद का धुआंधार प्रचार करके अपनी पहुंच ऊपर तक बनाने की कोशिश करते हैं| कुंद्रा को 19 जुलाई को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था| कुंद्रा पर आरोप ये है कि उन्होंने पोर्न/अश्लील फिल्में बनाईं और अपने ऐप JL Stream पर अपलोड की| फरवरी 2021 में मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने पोर्नोग्राफिक फिल्म बनाए और फैलाए जाने के एक मामले में एक केस दर्ज किया गया| कुछ समय बाद हुई रेड/छापेमारी में कुछ लोग पॉर्न फिल्में बनाते धरे गए थे| उसी मामले में कुंद्रा की गिरफ्तारी हुई| इधर महाराष्ट्र साइबर सेल ने शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) और पूनम पांडे (Poonam Pandey) का स्टेटमेंट/बयान पहले ही दर्ज कर लिया है. इस मामले में राज कुंद्रा का नाम पुलिस के सामने चर्चित अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने लिया था. पुलिस के मुताबिक शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) का कहना था कि उन्हें एडल्ट इंडस्ट्री में लाने वाले शिल्पा के पति राज कुंद्रा (Raj Kundara) ही हैं. हर प्रोजेक्ट के लिए शर्लिन चोपड़ा को 30 लाख रुपये की पेमेंट/रकम मिलती थी. शर्लिन के मुताबिक उन्होंने इस प्रकार के 15 से 20 प्रोजेक्ट किए हैं. बताया जाता है कि अब तक 90 पोर्न वीडियो से ज्यादा शूट किए जा चुके हैं और उतने वीडियोस ही अपलोड भी किए गए हैं.