अकरकरा के फायदे (Akarkara Uses and Benefits in Hindi) ..कफ और काम विकारों में अद्भुद लाभ


स्टोरी हाइलाइट्स

अकरकरा के पौधे के फायदों (akarkara benefits in hindi) के बारे में जितना कहेंगे कम..अकरकरा के फायदे-akarkara ke fayde (Akarkara Uses and Benefits in Hindi)

अकरकरा के फायदे (Akarkara Uses and Benefits in Hindi) ..कफ और काम विकारों में अद्भुद लाभ अकरकरा (Tnacyclus Pyrethrum) अकरकरा के फायदे (Akarkara Uses and Benefits in Hindi) अकरकरा के पौधे के फायदों (akarkara benefits in hindi) के बारे में जितना कहेंगे कम ही होगा। अकरकरा के गुणों के कारण ये कई बीमारियों के लिए आयुर्वेद में प्रयोग किया जाता है। विभिन्न भाषाओं के नाम- हिन्दी- अकरकरा, अकलकरहा। संस्कृत- आकारकरभ, अकल्लक, आकरकरा, तीक्ष्णमूल, लक्ष्णकीलकादि। मराठी- आक्कलकाला, अक्कलकारा । गुजराती- अक्कलकरो। तमिल- अक्किरकारम्। अंग्रेजी- पेलिटरी रूट (Pyllitory Root)। लेटिन- एनासाइक्लस पारीथम (Anacyclus Pyrethrum) पाइरीश्रम रैडिक्स (Pyrethtory Radix)। गुण-धर्म एवं प्रयोग- तिक्त, स्वाद कषैला, किंचित् कटु, उष्णवीर्य, तीक्ष्ण, बलकारक, प्रतिश्याय (जुकाम), शोथ और वातनाशक है तथा वेदनास्थापक, लालोत्पादक एवं कफघ्न गुण इसकी की विशेषता है। इसमें उत्तेजक गुण काफी प्रमाण में होने से आयुर्वेद ने इसे कामोत्तेजक औषधियों में प्रधानता दी है। इसकी समान गुणशीलता अन्यान्य औषधियों के साथ प्रयोग करने से वीर्यवर्द्धन, स्तम्भन एवं कामोत्तेजन में अदभुत लाभ होता है। किन्तु इसका विशेष लाभ शीत या कफ प्रकृति वालों को ही होता है। अकरकरा का उपयोग – How to Use Akarkara in Hindi अकरकरा के फायदे जानने के बाद इसके उपयोग से जुड़ी जानकारी का होना भी जरूरी है। इसी वजह से नीचे हम अकरकरा के उपयोग के बारे में बता रहे हैं। 1. अकरकरा का उपयोग पाउडर और चूर्ण के रूप में पानी के साथ किया जा सकता है। 2. इसके पाउडर व चूर्ण को शहद के साथ सेवन कर सकते हैं। 3. अकरकरा की जड़ का सीधे सेवन भी किया जा सकता है। 4. मार्केट में अकरकरा की कैप्सूल भी उपलब्ध है, उनका भी सेवन डॉक्टरी परामर्श पर किया जा सकता है। 5. अकरकरा के पाउडर से मसूड़ों की मसाज भी की जा सकती है। Latest Hindi News के लिए जुड़े रहिये News Puran से.