अमरनाथ यात्रा लगातार दूसरे साल रद्द, भक्त ऑनलाइन कर सकेंगे दर्शन 


स्टोरी हाइलाइट्स

अमरनाथ यात्रा लगातार दूसरे साल रद्द, भक्त ऑनलाइन कर सकेंगे दर्शन  देश में कोरोना महामारी को देखते हुए इस साल भी अमरनाथ यात्रा रद्द कर दी गई है....

अमरनाथ यात्रा लगातार दूसरे साल रद्द, भक्त ऑनलाइन कर सकेंगे दर्शन  देश में कोरोना महामारी को देखते हुए इस साल भी अमरनाथ यात्रा रद्द कर दी गई है, जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने यात्रा रद्द करने का फैसला किया है, और राज्य के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इसकी घोषणा की है. https://twitter.com/OfficeOfLGJandK/status/1406943123255689224?s=20 मनोज सिन्हा ने कहा कि इस बार की अमरनाथ यात्रा कोरोना को देखते हुए सांकेतिक होगी और सभी पारंपरिक रस्में पहले की तरह पूरी की जाएंगी, लोगों की जान बचाना जरूरी है. सिन्हा ने कहा कि अमरनाथ श्राइन बोर्ड लाखों भक्तों की भावनाओं को समझता है और इसी को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने सुबह और शाम की आरती के सजीव दर्शन की भी व्यवस्था की है, जिसे प्रतिदिन लाइव देखा जा सकता है. इस बीच अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सीईओ नीतीश कुमार ने कहा कि चढ़ी मुबारक 22 अगस्त को पवित्र गुफा पहुंचेंगे और रक्षाबंधन के दिन अमरनाथ यात्रा का समापन करेंगे.