नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी का ऐलान


स्टोरी हाइलाइट्स

नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी का ऐलान Announcement of National Recruitment Agency मोदी सरकार का एक और एहम फेसला देश के युवाओं के लिए| केंद्र सरकार ने नौकरी ढूंढ रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी दी है| मोदी कैबिनेट ने आज हुई बैठक में नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (National Recruitment Agency) के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है| इस एजेंसी के तहत साल में दो बार टेस्ट होगा और एक हजार टेस्ट सेंटर बनाए जाएंगे| ये सभी सेंटर जिला हेडक्वार्टर में बनाए जाएंगे| उम्र में छूट नहीं मिलेगी. फीस कंसेशन पहले जैसे ही रहेंगे. इसके तहत परीक्षाएं 12 भाषाओं में होगी| नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी का हेडक्वार्टर दिल्ली होगा| इस परीक्षा से छात्रों का पैसा भी बचेगा उनको बहुत दौड़ धूप नहीं करनी होगी।  कैबिनेट ब्रीफिंग करते हुए प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि वर्तमान में देश में करीब 20 रिक्रूटमेंट एजेंसी हैं. ये सब समाप्त करते हुए सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है. नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (राष्ट्रीय भर्ती संस्था) अब कॉमन एलिजबिलिटी टेस्ट (सीईटी) लेगी. इसका फायदा करोड़ों युवाओं को होगा, जो नौकरी के लिए आवेदन करते हैं. कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) की मेरिट लिस्ट 3 साल तक मान्य रहेगी. इस दौरान उम्मीदवार अपनी योग्यता और पसंद के आधार पर विभिन्न क्षेत्रों में नौकरियों के लिए आवेदन कर सकेगा.