क्या आप अपने पार्टनर से बोर हो गए हैं?


स्टोरी हाइलाइट्स

जीवन थोड़ा सा तनाव भरा हो गया ऐसे में रिश्तो पर भी इसका असर दिखाई दे रहा है| लंबे समय तक अपने जीवन साथी के साथ रहने से एक दूसरे के प्रति अरुचि हो जाती है|  इसके लिए रिश्ते में EXCITEMENT लाएं, ओपन टॉप करें; दिक्कतों को लेकर  डिस्कशन करें| जानकारों के मुताबिक जो दम्पती नाते में नई गतिविधियां  करते रहते हैं, वे दूसरों से ज्यादा SATISFIED होते हैं| अपने लिए खाली समय निकालें, पार्टनर से अगले छुट्टियों की योजना और फ्यूचर को लेकर डिस्कशन करें कोविड-19 के कारण कई कपल जिंदगी में पहली बार सबसे अधिक  वक्त एक-दूसरे के साथ गुजार रहे हैं। अब एक साथ 24 घंटे और 7 DAYS गुजारने का अर्थ है आपस में कोई कोस्चन आंसर या शेयर  करने के लिए कोई इंट्रेस्टिंग बात न होना। ऐसे में अपने जीवनसाथी के साथ जुड़े  रहना या नाते में उत्साह बनाए रखना भी एक चेलेंज  की तरह बन गया है। इन परिस्थिति को फेस दुनियाभर में कई कपल्स कर रहे हैं। अपने संगी के करीब से एक सहकर्मी की तरह गुजर जाना काफी दुखदायी होता है। आप दोनों साथ में पूरा DAY गुजारने के कारण एक-दूसरे की हर एक आदतें और एक्टिविटी जानते हैं, आप पूछ नहीं सकते, क्योंकि आंसर आप पहले से ही जानते हैं। रिश्ते नाते की इन परेशानियों से बाहर आने के लिए क्या करें? रिश्तो में  गर्मजोशी लेकर आए| नई चीजें रिश्तेनाते को बेहतर बना सकती हैं।  अपने रिश्तो में रोमांचक गतिविधियों का समावेश करें जो अपनी डेली लाइफ में रोमांचक गतिविधियों को शामिल करते हैं वह एक दूसरे से काफी संतुष्ट रहते हैं| यदि आप घर से कम बाहर निकल रहे हैं तो आप घर पर बैठ कर आने वाले वैकेशन के बारे में चर्चा कर सकते हैं एक दूसरे से भविष्य की प्लानिंग कर सकते हैं कुछ NEW  एक्टिविटी कर सकते हैं ऐसे गेम्स खेल सकते हैं जो घर बैठे ही रोमांच का अनुभव कराएं| एक दूसरे से नए तरह से पेश आ सकते हैं| अपने लुक को चेंज करके भी रिश्तो में नयापन ला सकते हैं| एक दूसरे से खुलकर बात करें यदि आप  कोविड-19 के कारण बुरा महसूस कर रहे हैं तो अपने पार्टनर को बताएं|  अपने फिलिंग्स को शेयर ना करके आप अपनी नेगेटिविटी को बढ़ाएंगे|