अरविंद केजरीवाल: दिल्ली का अब अपना अलग होगा शिक्षा बोर्ड, केजरीवाल ने किया ऐलान..


स्टोरी हाइलाइट्स

Making a big announcement today, Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal said that now there will be a separate Board of Education in the national capital.

अरविंद केजरीवाल: दिल्ली का अब अपना अलग होगा शिक्षा बोर्ड, केजरीवाल ने किया ऐलान.. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब राष्ट्रीय राजधानी में अपना अलग शिक्षा बोर्ड होगा. दिल्ली कैबिनेट की बैठक में इस नए फैसले को मंजूरी मिल गई है. अब 2021 - 22  में कुछ स्कूलों में नए शिक्षा बोर्ड के तहत ही पढ़ाई होगी. साथ ही दिल्ली में अभी तक केवल CBSE / ICSE बोर्ड था. लेकिन अब अन्य राज्यों की तरह दिल्ली का भी अपना एक शिक्षा बोर्ड होगा. केजरीवाल ने कहा कि नए शिक्षा बोर्ड के तहत अब ऐसी शिक्षा प्रणाली तैयार की जाएगी, जिससे की पढ़ाई के बाद उसे रोजगार के लिए धक्के ना खाने पड़े. हमने देखा है कि आज पूरी शिक्षा व्यवस्था रटने पर जोर देता है, लेकिन अब हम इसे बदलकर समझने पर जोर देंगे. हमें देश में ऐसे बच्चे तैयार करने हैं जो कट्टर देशभक्त हों, जो आने वाले समय में हर क्षेत्र में देश की ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर उठाने के लिए तैयार हों, हमारे बच्चे अच्छे इंसान बनें और ये बोर्ड बच्चों को अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए तैयार करेगा. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का बोर्ड है. इस इंटरनेशनल प्रैक्टिस को हम स्कूलों और बोर्ड में लेकर आएंगे. इस साल 20 - 25 सरकारी स्कूलों को इस बोर्ड में शामिल किया जाएगा. हमें उम्मीद है कि 4-5 साल में स्वेच्छा से सारे सरकारी और निजी स्कूल बोर्ड में शामिल हो जाएंगे.  उन्होंने कहा कि आज दिल्ली के सरकारी स्कूलों के रिजल्ट भी 98 प्रतिशत आने लगे हैं. अब सरकारी स्कूलों के बच्चों के नतीजे भी प्राइवेट स्कूलों से अच्छे आने लगे हैं. जो पैरेंट्स पहले सरकारी स्कूलों में बच्चों को नहीं भेजते थे वे भी अब अपने बच्चों का भविष्य अब दिल्ली के सरकारी स्कूलों में सुरक्षित मानते हैं. इसलिए अब हमें ऐसे बच्चों को तैयार करने की जरुरत है जो देशभक्त हो और हर क्षेत्र की जिम्मेदारी अपने ऊपर लेने को तैयार हो. ऐसे बच्चो को हमारी शिक्षा व्यवस्था तैयार करेगी.