भारत में आयुर्वेद ने बचाया कोरोना से | जड़ी बूटियों की नई तकनीक से हवा में भी मरेगा कोरोना


स्टोरी हाइलाइट्स

https://youtu.be/D-QIrY71Ecg बीते करीब आठ माह से पूरा देश कोरोना महामारी के प्रकोप से जूझ रहा है. इस पर नियंत्रण और इससे पीड़ित लोगों के इलाज में हमारे अपने देश की चिकित्सा पद्धति आयुर्वेद ने भी बहुत मदद की है. देश के जानेमाने आर्युर्वेद चिकित्सक पद्म विभूषण देवेन्द्र त्रिगुणा ने एक INTERVIEW में दावा किया कि भारत में आयुर्वेदिक औषधियों के प्रयोग ने भारत में कोरोना के फैलाव को रोकने में बहुत मदद की है. चौबीस से ज्यादा जड़ी-बूटियों की जो विकसित की जा रही है, उससे वायु को शुद्ध करने में मदद मिलेगी. कोरोना में आयुर्वेदिक दवाओं ने लोगो को बहुत मदद की है. अनेक राज्य सरकारों ने कोरोना से निपटने के लिए फील्ड पर काम करने वालों को आयुर्वेदिक दवाओं का वितरण किया. इसमें आयुष विभाग द्वारा जो advisory जारी की गयी वो भी मददगार साबित हुयी. यही कारण है कि भारत में कोरोना पूरी तरह बेकाबू नहीं हो पाया. नियमित रूप से काढ़ा पीने वाले लोगों को बहुत अच्छा फायदा हुआ.