स्मृति दिवस : एक सुप्रसिद्ध क्रांतिकारी....बटुकेश्वर दत्त... 20 जुलाई 1965


स्टोरी हाइलाइट्स

एक सुप्रसिद्ध क्रांतिकारी....बटुकेश्वर दत्त भुला दिए गये SENANI: बटुकेश्वर दत्त, वह स्वतंत्रता NAYAK जिसने आजादी के बाद जी गुमनामी की ज़िन्दगी! बटुकेश्वर दत्त (१८ नवंबर १९१० - २० जुलाई १९६५) भारतीय इतिहास में कुछ ऐसे प्रसंग हैं जिन्हे पढ़कर आँखे शर्म से झुकती हैं । इनमें से एक है सुप्रसिद्ध क्रान्ति कारी बटुकेश्वर दत्त के जीवन के प्रसंग । जिन्होंने आजादी के बाद अपनी आजीविका चलाने के लिये कभी गाइड का काम किया कभी सिगरेट कंपनी के एजेंट बने । हद तो तब हुई जब पटना कलेक्टर ने उनसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी होने का प्रमाण पत्र माँगा, बटुकेश्वर दत्त का जन्म 18 नवम्बर 1910 को बंगाल में हुआ। बचपन से उनमें राष्ट्र और संस्कृति के लिये प्रेम था यह भाव उनको पारिवारिक विरासत में मिला । वे मात्र चौदह वर्ष के थे कि क्रांतिकारी गतिविधियों में जुड़ गये । इन दिनों वे क्रातिकारियों के संदेश वाहक और पर्चे बाँटने का काम करते थे । उनके बारे में देश पहली बार तब परिचय मिला जब दिल्ली विधान सभा में बम कांड हुआ बंदी बनाये गये । उनका नाम लाहौर षडयंत्र केस में भी जुड़ा । उन्हे आजीवन कारावास मिला और कालापानी भेज दिया गया । जहाँ उन्हे गंभीर शारीरिक यातनायें दी गईं जिससे वे मरणासन्न हो गये । उन्हे यातनायें देने का मामला बहुत उछला था । अंत में अति गंभीर हालत में उन्हे 1938 में रिहा कर दिया गया । देवकृपा से वे स्वस्थ हो गये । 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में फिर गिरफ्तार कर लिये गये । हालाँकि चार वर्ष की सजा हुई लेकिन 1945 में रिहा हुये । आजादी के बाद उन्होंने विवाह किया और पटना में रहने लगे । जहाँ उन्होंने अपनी आजीविका के लिये बड़ा संघर्ष किया कभी गाइड बनकर सैलानियों को घूमाया तो कभी सिगरेट कंपनी का एजेंट बनकर आजीविका चलाई । अंत में गंभीर बीमार हुये और दिल्ली के अस्पताल में उनका निधन हुआ