बंगाल चुनाव 2021: BJP के शुभेंदु ने नंदीग्राम से दाखिल किया नामांकन, कहा- बंगाल की जनता, भाजपा का साथ देगी.. 


स्टोरी हाइलाइट्स

Today, the nomination has been filed by BJP candidate Shubhendu Adhikari from Nandigram Assembly seat in West Bengal......

बंगाल चुनाव 2021: BJP के शुभेंदु ने नंदीग्राम से दाखिल किया नामांकन, कहा- बंगाल की जनता, भाजपा का साथ देगी.. आज पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने नामांकन दाखिल कर दिया है. शुभेंदु अधिकारी का इस सीट से सीधे तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी से मुकाबला होगा. ममता बनर्जी ने भी इस सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. आज नामांकन भरने से पहले शुभेंदु ने हल्दिया में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ रोड शो भी किया. बंगाल की जनता, भाजपा का साथ देगी: शुवेंदु अधिकारी रोड शो के समय शुवेंदु अधिकारी ने बताया कि, मुझे पूरा भरोसा है कि बंगाल की जनता इस बार भाजपा का साथ देगी और बंगाल में परिवर्तन होगा. इस बार बंगाल की जनता ममता का साथ छोड़कर भाजपा को ही लाएगी. बंगाल में प्रतियोगिता का तो कोई सवाल ही नहीं है, क्योंकि पिछली बार भाजपा ने 2019 में लोकसभा की 18 सीटें जीतीं थी. लेकिन, इस बार भारी अंतर से मजबूत सरकार बनाएंगे. https://twitter.com/AHindinews/status/1370275118115516418?s=20 केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि आने वाली 1 तारीख को बंगाल में कट मनी के खिलाफ निर्णय होगा. नंदीग्राम में दीदी ने कहा कि मैं यहां की लाठी खाई हूं. दीदी मैं 2006-2007 में भी नंदीग्राम आया था. आप किसके कंधे पर बैठी थीं ? लाठी पहले कौन खाया ? ये सबको पता है, क्योंकि पहले लाठी खाने वाला शुवेंदु अधिकारी था. बंगाल में कब, किस चरण में कितनी सीटों पर होगी वोटिंग: पहले पश्चिम बंगाल में 2016 में 77,413 चुनाव केंद्र थे. लेकिन, अब 1,01,916 चुनाव केंद्र बनाये जाएगे. साथ ही इस बार पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में चुनाव होंगे. पहला चरण- 27 मार्च को होगा, जिसमे 30 सीटों पर वोटिंग होगी, दूसरा फेज़- 1 अप्रैल को होगा, जिसमे 30 सीटों पर वोटिंग होगी, तीसरा फेज़- 6 अप्रैल को होगा, जिसमे 31 सीटों पर वोटिंग होगी, चौथा फेज़- 10 अप्रैल को होगा, जिसमे 44 सीटों पर वोटिंग होगी, पांचवां फेज़- 17 अप्रैल को होगा, जिसमे 45 सीटों पर वोटिंग होगी, छठा फेज़- 22 अप्रैल को होगा, जिसमे 43 सीटों पर वोटिंग होगी, सातवां फेज़- 26 अप्रैल को होगा, जिसमे 36 सीटों पर वोटिंग होगी, आठवें फेज़- 29 अप्रैल को होगा, जिसमे 35 सीटों पर वोटिंग होगी, साथ ही खास बात यह है कि मतगणना 2 मई को होगी.