भोपाल: बंद फैक्ट्री से अमोनिया गैस लीक होने से मचा हड़कंप, प्रशासन ने खाली कराया गांव..


स्टोरी हाइलाइट्स

People were suddenly reminded of the sudden gas tragedy in Bhopal on Tuesday night because, suddenly, ammonia gas started leaking from the factory.

भोपाल: बंद फैक्ट्री से अमोनिया गैस लीक होने से मचा हड़कंप, प्रशासन ने खाली कराया गांव.. भोपाल में मंगलवार रात लोगों को अचानक गैस त्रासदी की याद आ आई. क्योंकि, शहर के अचारपुरा में सालभर से बंद पड़ी फैक्ट्री से अचानक अमोनिया गैस लीक होने लगी. जिसके बाद आस - पास  हड़कंप मच गया. फैक्ट्री के पास परेवाखेड़ा गांव में रहने वाले लोगों को अचानक घुटन और आंखों में जलन सी होने लगी. लेकिन, जेसे ही गैस लीक होने की खबर सामने आई तो आसपास के इलाकों में भी दहशत फैल गई. लोगो ने तुरंत ही प्रशासन को सूचना दी. जिसके बाद सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और नगर निगम का दस्ता हरकत में आ गया. कलेक्टर समेत तमाम अफसरो ने गांव को खाली कराया और फायर ब्रिगेड का दस्ता भी पहुंचा. जिसके बाद फैक्ट्री के जिस टैंक से गैस लीक हो रही थी, वहां और आसपास के इलाको में पानी का छिड़काव किया गया. इसके बाद प्रशासन ने लोगों को बताया कि फैक्ट्री से लीक होने वाली गैस जहरीली नहीं है. लोगों को आंख धोने की सलाह दी गई, ताकि जलन कम हो सके. भोपाल के कलेक्टर ने प्रशासनिक अधिकारियों को राहत एवं बचाव के निर्देश दिए. साथ ही उस जगह पर 4 पटवारियों की ड्यूटी भी लगाईं गई. प्रशासन के बताया कि गैस लीक होने से परेवाखेड़ा गांव के 20 लोगों को आंखों में जलन की शिकायत हुई. प्रशासन ने एहतियातन फैक्ट्री के आसपास के मकानों में रहने वाले लोगो को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. घटना के कई घंटों बाद उस जगह पर स्थिति नियंत्रण में आई. प्रशासन के अधिकारियों के बताया कि साल भर से बंद इस फैक्ट्री का एक वॉल्व खुल गया था, जिसके चलते गैस निकलना शुरू हो गई. फायर फाईटर्स की मदद से इस वॉल्व को तुरंत ही बंद करवा दिया गया है. साथ ही अब प्रशासन ने फैक्ट्री के मालिक जावेद खान पर नोटिस जारी करने की बात कही है.