संघ की दो दिनी बैठक में होंगे बड़े निर्णय, नए सिरे से तय हो सकती है राम मंदिर ट्रस्ट से जुड़े लोगों की भूमिका


स्टोरी हाइलाइट्स

संघ की दो दिनी बैठक में होंगे बड़े निर्णय, नए सिरे से तय हो सकती है राम मंदिर ट्रस्ट से जुड़े लोगों की भूमिका संघ की दो दिनी बैठक में होंगे बड़े निर्णय....

संघ की दो दिनी बैठक में होंगे बड़े निर्णय, नए सिरे से तय हो सकती है राम मंदिर ट्रस्ट से जुड़े लोगों की भूमिका राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की चित्रकूट में अहम बैठक होने जा रही है। यह बैठक 12 और 13 जुलाई को होगी। बैठक में राम मंदिर ट्रस्ट के कामकाज पर कई अहम निर्णय लिए जाने की संभावना है। संघ प्रमुख मोहन राव भागवत की मीटिंग चित्रकूट में शुरू हो गई है। इन बैठकों में सरकार्यवाह दत्तात्रेय होशबोले पांच कार्यवाह समेत 40 शीर्ष नेता शिरकत कर रहे हैं। बैठक का महत्वपूर्ण चरण 12 और 13 जुलाई को होगा। फिलहाल पहले दिन की मीटिंग में तीन प्रमुख विषयों पर चर्चा की गई। राम जन्मभूमि कोरोनावायरस की तैयारी और संघ की शाखाओं का नियमितीकरण। इन मुद्दों पर चर्चा के साथ मोहन भागवत ने साफ किया कि समाज सरकार और संघ की ओर से कोरोना के लिए जितने भी काम प्रारंभ किए गए हैं वह जारी रखे जाएं। इस बैठक में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय और डॉक्टर अनिल मिश्र के फ्यूचर को लेकर अहम फैसला हो सकता है। दरअसल चंपत राय ट्रस्ट में संघ के समर्थन से सदस्य बने थे वहीं डॉ अनिल मिश्र संघ की ओर से सदस्य बने हैं। मंदिर के निर्माण में जिस तरह से जमीन की खरीदारी में गड़बड़ियां सामने आई हैं उसपर अनौपचारिक बैठक में संघ प्रमुख ने शुरुआती चर्चा की है। चंपत राय और मिस्र की भूमिका नए सिरे से तय की जा सकती है। सूत्रों की माने तो साधु संत भी चंपत राय के रवैए से नाराज हैं। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि चंपत राय महासचिव बने रहे लेकिन उनके साथ एक सहयोगी को लगा दिया जाए जो ट्रस्ट में वास्तविक रूप से काम कर देखे।