जन्मदिन पर 36 परिजनों को हॉस्पिटल ले गई 6 साल की बालिका, सभी से उसने कराया ब्लड डोनेट, कहा- यही मेरा बर्थडे का तोहफ़ा


स्टोरी हाइलाइट्स

जन्मदिन पर 36 परिजनों को हॉस्पिटल ले गई 6 साल की बालिका, सभी से उसने कराया ब्लड डोनेट, कहा- यही मेरा बर्थडे का तोहफ़ा इस 6 साल की बच्ची अपने परिजनों से ब्लड डोनेट करा दिया. अपने बर्थडे पर 36 रिलेटिव्स को हॉस्पिटल ले गई 6 साल की ये बच्ची मुंबई: ये खबर बहुत प्रेरणा देती है। दरअसल महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर (Palghar) में एक छह साल की बच्ची ने अपने जन्मदिन के अवसर पर बेहद नेक कदम उठाया. Covid-19 के प्रकोप को देखते हुए बालिका ने अपने जन्मदिन का जश्न/एन्जॉय करने से/ मनाने से मना कर दिया. इस बच्ची ने ये सोचा कि महामारी (Corona Virus) के समय रक्त/ब्लड की कमी ना हो इसलिए अपने सभी रिश्तेदारों/ रिलेटिव्स को रक्तदान करने के लिए कहा. इस बच्ची की अपील पर उसके परिवार के सभी 36 लोगों ने ब्लड डोनेट किया. मुंबई के पालघर जिले के वाडा तालुका के अंतर्गत गांद्रे गांव में रहने वाली इस लड़की का नाम युगा-अमोल ठाकरे है. जब युगा का जन्मदिन था. युगा के मन में यह सुझाव/आईडिया मीडिया में रक्तदान संबंधी अपील को देखने के बाद आया. बच्ची ने अपने परिजनों/रिलेटिव्स से आग्रह किया कि उसके जन्मदिवस पर उसे कोई तोहफा/गिफ्ट ना दें ना ही किसी प्रकार का जश्न मनाए. युगा/Yuga ने जन्मदिवस के अवसर/मौके पर अपने परिजनों से तोहफे और जश्न के बदले रक्तदान/blood donet करने की मांग की. पालघर के कल्याणी अस्पताल/hospital के डॉ. वैभव ठाकरे ने पीटीआई/PTI एजेंसी को बताया कि बच्ची के इस अपील के बाद उसके परिजनों ने रक्तदान/BLOOD डोनेशन किया. करीब 36 परिजनों तथा रिश्तेदारों ने इस कल्याणी अस्पताल में ही रक्तदान किया.