बीजेपी विधायक, पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने मेनका गांधी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी


स्टोरी हाइलाइट्स

बीजेपी विधायक:वरिष्ठ विधायक होने के बाद भी मंत्री न बनाए जाने की टीम बीजेपी के मध्य प्रदेश विधायक अजय विश्नोई के बयानों में झलक ही जाती है,अजय विश्नोई

वरिष्ठ विधायक होने के बाद भी मंत्री न बनाए जाने की टीम बीजेपी के मध्य प्रदेश विधायक अजय विश्नोई के बयानों में झलक ही जाती है|अब तक अजय विश्नोई मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साध रहे थे अब उन्होंने केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी पर आपत्तिजनक टीप्पणी की है| भाजपा विधायक, पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने अपने ट्वीट में कहा कि विगत दिवस सांसद श्रीमती मेनका गांधी ने पशुचिकित्सक डॉ विकाश शर्मा से जिन शब्दों में बात की, उससे वेटरनरी कॉलेज जबलपुर घटिया सिद्ध नही हो जाता है, परंतु यह जरूर सिद्ध हो जाता है कि मेनका गांधी निहायत ही घटिया महिला है। मैं शर्मिंदा हूँ कि ये मेरी पार्टी की सांसद (नेता नही) है। https://twitter.com/AjayVishnoiBJP/status/1408619928039530496?s=20 हालांकि केंद्रीय मंत्री ने जिस डॉक्टर से  कथित तौर पर अभद्रता की थी वह  जबलपुर के पशु चिकित्सक डॉक्टर विकास शर्मा नहीं बल्कि आगरा के वेटरनरी डॉक्टर एल.एन गुप्ता  बताए जाते हैं| मंत्री जी के इस व्यवहार से नाराज मध्य प्रदेश के जबलपुर में वेटरनरी डॉक्टरों ने प्रदर्शन कर मेनका गांधी से माफी की मांग की।  वेटरनरी डॉक्टर  21 जून को मेनका गांधी के कथित ऑडियो का विरोध कर रहे हैं जिसमें वे  एक वेटरनरी डॉक्टर के साथ अभद्रता और गाली-गलौज करते हुए सुनाई पड़ रही हैं। केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी का एक कथित ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें वह एक वेटरनरी डॉक्टर को गालियां देती हुई सुनाई पड़ रही हैं।   बताया जाता है कि यह ऑडियो 21 जून का है जब  वेटरनरी डॉक्टर  को मेनका गांधी ने फोन किया था।  उपरोक्त डॉक्टर ने एक जून को एक कुत्ते की सर्जरी की थी जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई।  मंत्री जी की गालियों से कथित तौर पर पीड़ित डॉक्टर का आरोप है कि इसी बात को लेकर मेनका गांधी गुस्सा थीं और उनसे गाली-गलौज करने लगीं। जानकारी के मुताबिक मेनका गाधी ने  डॉग के ट्रीटमेंट में लगे 70 हजार रुपये वापस करने की मांग डॉक्टर से की। यही नहीं  कहा यह भी जा रहा है कि एक के बाद एक धमकियां दीं और क्लीनिक पर ताला लगवाने की बात तक कह दी।  चिकित्सक महोदय का आरोप है कि वो रुपये वापस करने तैयार नहीं हुए तो बीजेपी सांसद उनके परिवार और प्रोफेशन को लेकर टिप्पणियां करने लगीं। Latest Hindi News के लिए जुड़े रहिये News Puran से.