MP: सिंधिया पर बरसने वाले भाजपा विधायक तलब : अपनी बात के लिए राकेश गिरी ने जताया खेद, मांगी माफी


स्टोरी हाइलाइट्स

इधर भाजपा के मप्र अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आज टीकमगढ़ से विधायक राकेश गिरी को तलब किया है। जिला कलेक्टर के सिंधिया पर बरसने वाले भाजपा विधायक तलब...

MP: सिंधिया पर बरसने वाले भाजपा विधायक तलब : अपनी बात के लिए राकेश गिरी ने जताया खेद, मांगी माफी इधर भाजपा के मप्र अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आज टीकमगढ़ से विधायक राकेश गिरी को तलब किया है। गिरी ने पिछले दिनों जिला कलेक्टर के साथ क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया सर्मथकों पर सिंधिया ने नाम पर चंदा वसूली का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी थी । इसका वीडियो भी वायरल हुआ था। दो दिन बाद सिंधिया भी भोपाल आ रहे हैं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात के बाद बदले राकेश गिरी के स्वर वायरल वीडियो और आरोपों पर दी सफाई अपनी बात के लिए राकेश गिरी ने जताया खेद, मांगी माफी सिंधिया समर्थक पर लगाए आरोपों को भी लिया वापिस बीजेपी अध्यक्ष से जो घकनाक्रम हुआ है उस पर बात हुई चर्चा के दौरान जो घटना क्रम हुआ उसके लिए मै खेद प्रकट करता हूं क्षणिक परिस्थिति थी जिसके कारण आवेश मे आ गया था किसी से कोई विवाद नही- राकेश गिरी दरअसल, ये वीडियो कलेक्ट्रेट में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक के अवसर का है। बहस की शुरुआत, टीकमगढ़ सांसद वीरेंद्र कुमार खटीक और विधायक आकाश गिरी से हुई थी। ये वायरल वीडियो 28 मई का है। जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ की अध्यक्षता में कोरोना को लेकर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की मीटिंग हुई थी। बैठक के बीच में सांसद वीरेंद्र कुमार और खरगापुर से विधायक उमा भारती के भतीजे राहुल सिंह भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष अमित नूना इस क्राइसिस मैनेजमेंट का बहिष्कार करके चले गए थे।