बॉम्बे हाईकोर्ट में BMC ने कहा सोनू सूद अवैध निर्माण कर पैसा कमाना चाहते हैं..


स्टोरी हाइलाइट्स

BMC in Bombay High Court said that Sonu Sood wants to earn money by making illegal construction ..

बॉम्बे हाईकोर्ट में BMC ने कहा सोनू सूद अवैध निर्माण कर पैसा कमाना चाहते हैं.. सोनू सूद पर BMC ने जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी और पुलिस को बताया था कि मुंबई में AB नायर रोड पर स्थित आलीशान बिल्डिंग को बिना परमिशन होटल का रूप दिया जा रहा है और उनमें अवैध निर्माण भी काफ़ी तेजी से कराया जा रहा है. BMC ने कई पेज का लिखित हलफनामा कोर्ट के सामने रखा. हलफनामे के बारे में उन्होंने विस्तार से बताया और कहा सोनू ने लगातार उनके नोटिस को नजरअंदाज करते रहे और इसपर अपनी किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया भी नहीं दी और नोटिस के बाद भी बह लगातार वहा पर अवैध निर्माण कराते रहें. बीएमसी ने पूरे मामले को समझते हुए कहा की यह मामला जनवरी में ही शुरू हो गया था. जब लोकायुक्त ने बीएमसी पर ठीक ढंग से कम नहीं करने का आरोप लगाया तो उसके बाद बीएमसी ने उस बिल्डिंग का निरीक्षण किया तो उन्हें वहा पर कई अवैध निर्माण मिला. जिसके बाद सोनू सूद को इस निर्माण पर रोंक लगाने के लिए अक्टूबर में ही नोटिस दे दिया गया था लेकिन उसके बाद भी उन्होंने निर्माण कार्य को नहीं रोंका और लगातार अवैध निर्माण करते चले गए . लव की आड़ में ‘जिहाद’ होगा अब मुश्किल, सिर्फ क़ानून ही नहीं सामाजिक जाग्रति भी जरूरी-दिनेश मालवीय अब इस पुरे मामले में कोर्ट के फैसले का इंतजार है जो बुधवार को आ सकता है. कोर्ट के फैसले के बाद यह पूरी तरह साफ हो जायेगा की सोनू को राहत दी जाये या नहीं या फिर बीएमसी ने अब तक जो कार्यवाही की है उसे सही साबित कर सकें. इस पुरे मामले के बीच सोनू सूद ने शरद पवार से मुलाकात की और कहा की उन्होंने वहा पर किसी भी तरह का अवैध निर्माण नहीं किया गया है. इस पुरे मामले के पीछे और कोई है जो मुझे बदनाम करना चाहता है.