निवेशकों की आपत्ति पर विमानतलों के बाहर बाउण्ड्री वॉल.. डॉ. नवीन जोशी


स्टोरी हाइलाइट्स

भोपाल: राज्य सरकार ने निवेशकों की आपत्ति पर कहा है कि वह विमानतलों की सुरक्षा के लिये उसके आसपास बाउण्ड्री...

निवेशकों की आपत्ति पर विमानतलों के बाहर बाउण्ड्री वॉल.. डॉ. नवीन जोशी   भोपाल: राज्य सरकार ने निवेशकों की आपत्ति पर कहा है कि वह विमानतलों की सुरक्षा के लिये उसके आसपास बाउण्ड्री वॉल बनाकर देगी, हालांकि यह बाउण्ड्री वॉल बनाने में समय लगेगा इसलिये निवेशक तब तक स्वयं से अपना इंतजाम वहां कर सकता है। यही नहीं, विमानतल के आसपास अतिक्रमण होने पर वह तभी इन हवाई अड्डों को सौंपेगी जबकि अतिक्रमण हटा दिया गया हो।   उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार के स्वामित्व वाले छह विमानतल सीधी, मण्डला, नीमच, खरगौन, झाबुआ एवं शिवपुरी निजी क्षेत्र को एयरो स्पोट्र्स, एविएशन एकेडेमी व एयरक्राफ्ट मेन्टीनेंस के लिये देने के लिये विमानन विभाग ने गत 2 अगस्त को इच्छुक निजी कंपनियों से रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल-आरएफपी मांगे थे। ये छहों विमानतल सभी मौसम में उपयोगी हैं तथा इनका संधारण लोक निर्माण विभाग करता है। पहले आरएफपी 30 अगस्त तक ऑनलाईन सब्मिट करने का समय दिया गया था।   निजी क्षेत्र उक्त विमानतलों पर माईक्रोलाईट एयरक्राफ्ट फ्लाईंग, पावर्ड हैंग ग्लाईडिंग, मोटर ग्लाईडिंग, हॉट एयर बैलून/हॉट एयरशिप फ्लाईंग, पावर्ड पैराशूट फ्लाईंग, स्कायडायविंग, पैरामोटरिंग, पैरासेलिंग, हेलीकाप्टर एण्ड एयरक्राफ्ट ट्रेनिंग सेंटर, एयरक्राफ्ट मेन्टीनेंस एण्ड रिपेयर सेंटर आदि की सुविधायें दे सकेगा तथा विमानतल के आसपास होटल-मोटल आदि नागरिक सुविधाओं को भी विकसित कर सकेगा।