क्या पेट में पलने वाले बच्चे को कोरोनावायरस हो सकता है?


स्टोरी हाइलाइट्स

कोरोना वायरस. अभी तक हिंदुस्तान में इसके पक्के 60 से ज़्यादा केसेज़ सामने आ चुके हैं. वहीं अभी तक के आंकड़ों के अनुसार दुनियाभर में 3,600 लोगों की मौत हो....

क्या पेट में पलने वाले बच्चे को कोरोनावायरस हो सकता है? कोरोना वायरस. अभी तक हिंदुस्तान में इसके पक्के 60 से ज़्यादा केसेज़ सामने आ चुके हैं. वहीं अभी तक के आंकड़ों के अनुसार दुनियाभर में 3,600 लोगों की मौत हो चुकी है. कहने की ज़रुरत नहीं है कि लोग कोरोना वायरस से खासे डरे हुए हैं. कई उपाय बताए जा रहे हैं कोरोनावायरस से बचने के लिए. जैसे समय-समय पर हाथ धोना. सैनिटाइज़र से हाथ साफ़ करना. लोगों से हाथ न मिलाना. पर इसी के साथ कोरोना वायरस को लेकर काफ़ी ग़लतफ़हमियां भी हैं. कई सवाल भी हैं. जैसे: अगर मां को कोरोनावायरस है तो क्या उसके पेट में पलने वाले बच्चे को भी कोरोना वायरस का इन्फेक्शन हो जाएगा? क्या पेट में पलने वाले बच्चे को कोरोनावायरस हो सकता है? सेंटर फॉर डिसीज़ कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDCP). ये एक अमेरिकन एजेंसी है. फैलने वाली बीमारियों को कैसे रोका जाए, इसपर काम करती है. कोरोना वायरस से जुड़ी काफ़ी जानकारी इन्होंने दी है. इनकी एक रिपोर्ट के मुताबिक- कोरोना वायरस जिस वायरस के कारण होता है, वो नाक और मुंह से निकलता है. इसलिए अगर आप कोरोना वायरस से संक्रमित हैं तो आपके आस-पास रहने वाले लोगों को कोरोना वायरस हो सकता है. अभी इस बात की पुख्ता जानकारी नहीं है कि अगर किसी महिला को कोरोना वायरस है तो क्या उसके बच्चे को भी होगा. अभी तक जिन केसेज़ में ऐसी औरतों ने जन्म दिया है, उनके बच्चों को कोरोना वायरस नहीं था. साथ ही मां के दूध में भी ये वायरस नहीं है. जब बात कोरोनावायरस की आती है तो प्रेगनेंट औरतों को ख़ास ध्यान रखना चाहिए. क्या कहना है डॉक्टर्स का ? देखिए, अभी कोरोना वायरस से जुड़ी बहुत जानकारी आम नहीं है. रिसर्च हो रही है. जितना पता चला है, उसके आधार पर ये कह सकते हैं कि प्रेगनेंट मां से उसके बच्चे को कोरोना वायरस नहीं हो सकता है.सीडीसी ने भी यही कहा है. प्रेगनेंट औरतों को किन बातों का ध्यान रखना है जब बात कोरोना वायरस की आती है तो प्रेगनेंट औरतों को ख़ास ध्यान रखना चाहिए. क्योंकि प्रेग्नेंसी के दौरान आप कई दवाइयां नहीं खा सकतीं. पर अब तक कोरोना वायरस का कोई तोड़ नहीं निकल आता, तब तक कुछ आम टिप्स हैं जो आपको फॉलो करने चाहिए. 1. हाथ धोती रहिए. 2. सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करिए. 3. जिन लोगों को खांसी, ज़ुकाम है उनके आस-पास मास्क पहनिए. 4. भीड़ वाली जगह अवॉयड करिए. 5. लोगों से हाथ मत मिलाइए. इन चीज़ों का ध्यान रखिए. पर पैनिक मत करिए. क्योंकि स्ट्रेस आपके बच्चे के लिए घातक हो सकता है.