सावधानी :- बिना धोये नए कपडे नहीं पहनना चाहिए, जानिए क्यों 


स्टोरी हाइलाइट्स

सावधानी :- बिना धोये नए कपडे नहीं पहनना चाहिए, जानिए क्यों  आप लोग नए कपडे खरीदते ही पहन लेते है| आप उनमें से तो नहीं के जिधर से कपडे लिए उधर ही चंगे करके नए पहन लिए और पुराने वालों को बैग में रख लिए| अगर हां, तो आपको अपनी इस आदत को जल्दी बदल लेना चाहिए। किसी भी शॉप से आप जो भी कपड़े खरीदते हैं, उसे आपसे पहले कई लोग पहन कर ट्राई करते हैं। किसी के पहने हुए कपड़ों से स्किन की समस्याएं होने की संभावना ज्यादा रहती हैं। साथ ही अभी वैसे भी कोरोना के समय में तो और ज्यादा इस बात का धयान रखने की जरुरत है| किसी के पहनने के बाद आपके नए कपड़ों में कीटाणु और बैक्ट्रियां लग गए हो, जिससे कई तरह के स्किन इंफेक्शन होने का खतरा हो सकता है। आइए आपको बताते हैं कि क्यों आपको नए कपड़े बिना वॉश किए नहीं पहनने चाहिए। नए कपड़े में बहुत सारे रोगाणु और कीटाणु होते है: जब एक नया कपडा फैक्ट्री में बनता है और रेडी होकर बहार सेल के लिए जाने के बीच उसको बहुत सारी जगह से होकर गुज़ारना पड़ता है|  कपड़े बनाने के बाद, स्टोर में पहुंचने से पहले उन्हें परिवहन के विभिन्न माध्यमों से एक जगह से दूसरी जगह पैक करने के लिए भेजा जाता है। ऐसे में यह पता लगाना मुश्किल हो जाता है कि कपड़ा कहां बनाया गया था, कहां रखा गया था, और इसे कैसे पहुंचाया गया था। इसे कितने लोगों ने छुया था|  इस पूरी प्रक्रिया में, आपका नया कपड़ा कई रोगाणुओं और कीटाणुओं के संपर्क में आ सकता है। आप इन सूक्ष्म जीवों को अपनी आंखों से नहीं देख सकते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वे कपड़े पर मौजूद नहीं हैं। आप कितना ही कपडे हो हिला लीजिये, फटक लीजिये मगर ये कीटाणु उससे हटते नहीं है|  इसलिए, अपनी हिफाजत के लिए आप कपड़ा पहनने से पहले उसे वॉश जरुर करें| कई लोगों ने आपके कपड़े को ट्राई किया होगा: कुछ भी खरीदने से पहले इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आपका ड्रेस आपसे पहले कई लोग ट्राई कर चुके हैं। बड़े मॉल्स और स्ट्रोर्स में कपड़े को डिस्प्ले किया जाता है। जिसे लोग पहले पहन कर देखते हैं, और फिट होने के बाद ही उसे खरीदते हैं। इस प्रक्रिया में कपड़े पर डेड स्किन और कीटाणु रह जाते हैं, जिसे आप पहनते हैं तो आपको ये कीटाणु लग जाते है। कीटाणुओं की वजह से आपको स्किन की कई समस्याएं जैसे खुजली, सूजन और स्किन में रेडनेस की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कपडे को रंगने के लिए कैमिकल का इस्तेमाल होता है  कपड़ों को बनाने और उन्हें तरह-तरह के रंगों में रंगने के लिए कई तरह के कैमिकल का इस्तेमाल होता है। और जब यह कैमिकल स्किन के संपर्क में आते हैं, तो स्किन में रेडनेस और खुजली की बीमारी हो सकती है। इस कैमिकल्स की वजह से आपको स्किन एलर्जी की भी शिकायत हो सकती है। ध्यान रखने वाली बात नए कपड़े पसीने को अच्छी तरह से नहीं सोखते जिससे स्किन में जलन की शिकायत हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि उन्हें पहनने से पहले जरूर वॉश किया जाए। याद रखें कि बच्चों के कपड़े कभी भी बिना वॉश किए इस्तेमाल नहीं किए जाएं। क्योंकि बच्चों की स्किन आपकी और हमारी स्किन से ज्यादा नर्म और सेंसिटिव होती है।