मध्यप्रदेश में लॉकडाउन को लेकर फिर किए गए परिवर्तन


स्टोरी हाइलाइट्स

कोरोना ब्रीफिंग में बोले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा। भोपाल समिति प्रदेश के कई जिले ऐसे थे जहां पर शनिवार और रविवार को बंद रहता था। लेकिन आज की बैठक में फैसला लिया गया है कि अब सिर्फ रविवार को ही बंद रहेगा। शनिवार के दिन सभी बाजार खुले रहेंगे। पहले के नियम अनुसार प्रदेश में बाजार रात 8 बजे तक खुले रहते थे अब होटल और रेस्टोरेंट रात 10 बजे तक खुले रहेंगे। प्रदेश में नाइट कर्फ्यू का समय जो कि रात 8:00 बजे से था उसे बदलकर रात 10:00 बजे से लेकर सुबह 5:00 बजे तक रहेगा।