चार धाम यात्रा 2021: ब्रह्म मुहूर्त में खोले गए बद्रीनाथ धाम के आज कपाट


स्टोरी हाइलाइट्स

चार धाम यात्रा 2021: ब्रह्म मुहूर्त में खोले गए बद्रीनाथ धाम के आज कपाट: बद्रीनाथ धाम के आज कपाट मंगलवार सुबह 4:15 बजे ब्रह्म मुहूर्त में खोले गए.....

बद्रीनाथ धाम के आज कपाट मंगलवार सुबह 4:15 बजे ब्रह्म मुहूर्त में खोले गए। कोरोना संक्रमण को देखते हुए, धर्माधिकारी और आचार्य ब्राह्मणों को मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति दी गई थी। मंदिर के कपाट खुलते ही जय बद्रीनाथ के जयघोष से धाम गूंज उठा।  बता दें कि इससे पहले बद्रीनाथ धाम में पहली पूजा और अभिषेक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। इस बीच, प्रधानमंत्री ने विश्व कल्याण और स्वास्थ्य की भावना से पूजा-अर्चना और महाभिषेक किया। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने पर देश-विदेश के श्रद्धालुओं को बधाई दी. तीरथ सिंह ने भी प्रार्थना की कि दुनिया जल्द ही कोरोना महामारी से मुक्त हो जाए। तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण चारधाम यात्रा स्थगित कर दी गई है। उन्होंने यह भी प्रार्थना की कि लोग इन परिस्थितियों में घर पर ही पूजा करें।  धाम के उद्घाटन को लेकर देवस्थानम बोर्ड ने जोरदार तैयारी की थी। बद्रीनाथ धाम और अन्य मंदिरों के द्वार को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया।