छत्तीसगढ़ : केंद्रीय गृहमंत्री ने बीजापुर में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि, एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुचे..


स्टोरी हाइलाइट्स

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शनिवार को हुए नक्सली हमले मे अब तक 22 जवानों के शव बरामद किए जा चुके हैं, साथ ही एक सैनिक के अभी भी लापता होने की खबर है.

छत्तीसगढ़ : केंद्रीय गृहमंत्री ने बीजापुर में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि, एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुचे.. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शनिवार को हुए नक्सली हमले मे अब तक 22 जवानों के शव बरामद किए जा चुके हैं, साथ ही एक सैनिक के अभी भी लापता होने की खबर है. बताया जा रहा है कि, अब तक इस हमले में 32 जवान घायल हुए हैं. खबरों के अनुसार इस हमले के पीछे गलत खुफिया जानकारी का पता चलना बताया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार यह खबर सामने आ रही है कि सुरक्षाबलों को किसी ने यह खुफिया जानकारी दी थी कि नक्सलियों के दो बड़े गैंग माडवी हिडमा और उसकी सहयोगी सुजाता बीजापुर के तर्रेम इलाके में पहाडिय़ों के बीच छिपे हुए हैं. लेकिन यह खबर सुरक्षाबलों के लिए एक जाल साबित हुई, इस नक्सल विरोधी अभियान में लगभग दो हजार जवान शामिल थे. इस घटना पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फोन पर बात की थी और साथ ही छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं कहा था कि " मैं उनके परिवार व देश को विश्वास दिलाता हूं कि जवानों ने देश के लिए जो अपना बलिदान दिया है वो व्यर्थ नहीं जाएगा, नक्सलियों के खिलाफ हमारी लड़ाई और भी मजबूत होगी व हम इसे परिणाम तक ले जाएंगे " केंद्रीय गृहमंत्री एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुचे आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुचे. गृहमंत्री ने यहां पहुंचने के बाद मुठभेड़ में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. उनके बाद उन्होंने वहा पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहे. गृहमंत्री अमित शाह इस बैठक के बाद बासागुड़ा में सीआरपीएफ शिविर का दौरा करेंगे. साथ ही गृहमंत्री श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद नक्सली हमले में घायल हुए सैनिकों से मिलने रायपुर जाएंगे. उसके बाद शहीद जवानों के शवों को उनके घर भेजा जाएगा. https://twitter.com/AHindinews/status/1378959410261716995?s=20 हमारे जवानों ने साहस का परिचय देते हुए नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया: भूपेश बघेल  इस नक्सली हमले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह लड़ाई नहीं बल्कि एक तरह का युद्ध था. इस युद्ध में हमारे सैनिकों ने नक्सलियों को घर में घुसकर मार डाला. मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इस नक्सली हमले में जान गंवाने वाले जवानों को मैं नमन करता हूं और उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. इस घटना ने सभी को झकझोरा है, लेकिन हमारे जवानों ने साहस का परिचय देते हुए नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. जिसमे लगभग 26 नक्सलीयो को हमारे जवानों ने ढेर कर दिया. https://twitter.com/AmitShah/status/1378973057428021248?s=20 ..