बच्चों के टीकाकरण की तरफ बढ़ रही दुनिया।


स्टोरी हाइलाइट्स

बच्चों को इमरजेंसी इस्तेमाल के रूप में टीके को मंजूरी दी है। चीन में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को पहले से ही वैक्सीन दिया जा रहा है...child vaccination

बच्चों के टीकाकरण की तरफ बढ़ रही दुनिया............ ये राहत की बात है कि दुनिया अब बच्चों के टीकाकरण की तरफ आगे बढ़ रही है। दुनिया की कई विकसित देश अब बच्चों के टीके को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। चीन ने 3 से 17 साल तक के बच्चों के लिए वैक्सीन को अप्रूवल देकर शुरुआत कर दी है।  बच्चों को इमरजेंसी इस्तेमाल के रूप में टीके को मंजूरी दी है। चीन में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को पहले से ही वैक्सीन दिया जा रहा है। इनके अलावा अमेरिका ब्रिटेन यूरोप और अन्य कंट्रीज में 12 से 16 साल तक के इमेज के बच्चों को भी वैक्सीन दिया जा रहा है। इसका खुलासा इन देशों ने नहीं किया यह वैक्सीन अन्य देशों को कब दी जाएगी।  चीन ने भी यह नहीं बताया कि किस वर्ग को कब बच्चों को टीके की खुराक दी जाएगी। सिनोफार्म नाम का टीका बच्चों को दिया जाएगा।  बड़ों को सिनोवेक नाम का टीका दिया जा रहा है  सिनोबैक का टीका बच्चों के लिए भी तैयार किया जा रहा है।सिनोवेक ने भी बच्चों के लिए अपनी वैक्सीन के इस्तेमाल की अप्रूवल मांगी है।  सिनोफार्म जो बच्चों को दिया जाना है उसकी टेक्नोलॉजी सिनोवैक से थोड़ी सी डिफरेंट है। सिनोवेक ने चीन में 2 फेज़ का ट्रायल पूरा किया तो बहुत अच्छे नतीजे आए। इसके बूस्टर डोज देने से 1 हफ्ते में 10 गुना ज्यादा एंटीबॉडी पाई गई। चीन में अब तक 72 करोड़ लोगों को वैक्सीन दिया जा चुका है चीन की कुल आबादी 1.4 अरब है। पूरी दुनिया इस बात से हैरत में है कि जिस चीन में कोरोनावायरस पैदा हुआ उस चीन ने इतनी बड़ी आबादी को इस महामारी से कैसे सुरक्षित किया?  क्योंकि दुनिया भर में तबाही मचाने वाला कोरोनावायरस चीन में कम ही तबाही मचा पाया है।