राशि के अनुसार चुनें लाइफ पार्टनर


स्टोरी हाइलाइट्स

विवाह जीवन का सबसे ख़ास पड़ाव होता है. अगर आप चाहते हैं कि आपका अपने साथी के साथ परफेक्ट मैच बने और आप दोनों के रिश्ते में कोई दिक्कत न आए

राशि के अनुसार चुनें लाइफ पार्टनर Who Is Your Life Partner Based On Your Zodiac Sign? विवाह जीवन का सबसे ख़ास पड़ाव होता है. अगर आप चाहते हैं कि आपका अपने साथी के साथ परफेक्ट मैच बने और आप दोनों के रिश्ते में कोई दिक्कत न आए, तो अन्य चीज़ों के साथ आपको अपने भावी साथी की राशि भी ज़रूर देखनी चाहिए. एस्ट्रो कंसल्टेंट बताते आपकी राशि की बेहतर जोड़ी किस राशि के साथ बनेगी?   मेष राशि ( Aries) मेष अग्नि तत्व की राशि है. इस राशि के लोग खुले मज़ाज के होते हैं और इन्हें अपनी आज़ादी से बहुत प्यार होता  है. इनको अपना खुद का  स्पेस चाहिए होता है. ये ख़ुद को बहुत वैल्यू देते हैं और अपने साथी से भी यही उम्मीद रखते हैं. मेष राशिवालों को किसी के साथ कॉम्पैर बिल्कुल भी पसंद नहीं आती. इस राशि के लोग यदि पार्टनर रूप में सिंह और धनु राशिवालों को चुनते हैं, तो इनका वैवाहिक लाइफ सफल रहता है. इनके लिए वृश्‍चिक राशि भी अनुकूल है. वृषभ राशि (Taurus) वृषभ पृथ्वी तत्व की राशि है. इस राशि के जातक बहुत इमोशनल होने के साथ-साथ कामकाजी भी होते हैं. इस राशिवालों को ऐसा साथी चाहिए होता है, जो इन्हें हमेशा प्यार करता रहे. इन्हें केयरिंग व लविंग साथी पसंद आता है. वृषभ राशिवालों का वैवाहिक लाइफ आमतौर पर सुखी होता है. इस राशिवालों का जल राशि के साथ अच्छा तालमेल बैठता है, क्योंकि पृथ्वी के ऊपर जल बहता है, इसलिए इस राशिवालों के लिए वृश्‍चिक, मीन, कर्क और कन्या राशि अनुकूल है. मिथुन (Gemini) मिथुन वायु तत्व की राशि है. मिथुन राशिवाले बेहद बुद्धिमान, बातूनी, कलात्मक व ज्ञानी होते हैं. इन्हें अपने साथी में भी ऐसे ही गुण चाहिए होते हैं. यही वजह है कि इनको कलात्मक, ज्ञानी और बुद्धिमान साथी की तलाश होती है. साथ ही इन्हें लचीले स्वभाववाला साथी अट्रैक्ट करता है. इनकी तुला के साथ बेहतरीन जोड़ी बनती है, पर सिंह राशिवाले भी इनके लिए अनुकूल हैं. कर्क (Cancer) कर्क जल तत्व की राशि है. कर्क राशिवाले बेहद भावुक व सच्चे होते हैं. कर्क राशिवाले बहुत मूडी होते हैं. ये कब रूठ जाते हैं, इसका अंदाज़ा लगाना बेहद कठिन  होता है. इस राशि के लोग अपने साथी पर भावनात्मक रूप से काफ़ी निर्भर होते हैं, जिसके कारण ये कभी-कभार उन पर बोझ बन जाते हैं. कर्क राशिवाले दूसरों से बहुत ज़्यादा उम्मीद  रखते हैं. इसी कारण से इन्हें संतुष्टि कभी नहीं मिलती और इन्हें प्यार हमेशा कम लगता है, इसलिए इनका शादीशुदा जीवन उतना अच्छा नहीं होता. इनकी तरक्की के द्वार शादी के बाद ही खुलते हैं. कर्क राशिवालों के लिए शादी सब कुछ नहीं होती, ये शादी को स़िर्फ एक पड़ाव मानते हैं. इनके लिए जीवन  यहां से शुरू होती है, क्योंकि इनका भाग्य भी विवाह के बाद ही खुलता है. चूंकि कर्क जल राशि है, इसलिए इनकी दूसरी जल राशि वृश्‍चिक के साथ अच्छी जमती है. साथ ही पृथ्वी राशि, जैसे-कन्या और वृषभ के साथ भी इनकी जोड़ी सफल रहती है. सिंह (Leo) सिंह अग्नि तत्व की राशि है. इस राशिवालों को ऐसे साथी की तलाश होती है, जो इनको अटेंशन दें और इनको लाड़ करें. इनको केयरिंग साथी चाहिए होता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिंह राशि सूर्य की राशि है. यह एकमात्र राशि है, जो सूर्य की राशि है, इसलिए सिंह राशिवालों को इनकी पसंद व स्टैंडर्ड के हिसाब से साथी चाहिए होता है. इन्हें लगता है कि इनके स्टैंडर्ड के हिसाब से ही इनके साथ व्यवहार किया जाना चाहिए. कोई भी उनके साथ कैजुअल व्यवहार नहीं कर सकता. सिंह राशि की मेष और धनु राशि के साथ बहुत जमती है. तुला भी इनके लिए अनुकूल है. कन्या (Virgo) कन्या पृथ्वी तत्व की राशि है. इस राशिवालों के लिए मकर, वृषभ जैसे पृथ्वी तत्व की राशिवाले साथी चुनने चाहिए, लेकिन इनके लिए जलराशि कर्क व वृश्‍चिक भी अनुकूल है. इस राशिवाले सटीक होते हैं. इन्हें मैच्योर, सेंसिबल और सेंसिटिव साथी चाहिए होता है. ये परिवार का ध्यान रखने वाले होते हैं.  ये परिवार को बहुत ऊंचा मानते हैं, लेकिन इन्हें इनके हिसाब का ही साथी चाहिए होता है. तुला (Libra) तुला वायु तत्व की राशि है. वैसे तो वायु राशिवाले कभी-कभी बहुत भटक जाते हैं, लेकिन तुला बहुत संतुलित राशि है. ये बैलेंस तरी़के से काम भी करते हैं और साथ ही मोज मस्ती का भी मज़ा लेते हैं. कहने का अर्थ यह है कि ये स़िर्फ काम या स़िर्फ पार्टी करने में विश्‍वास नहीं रखते, बल्कि काम और पार्टी दोनों में बैलेंस बनाकर चलते हैं. इस राशिवाले प्रेम को पवित्र बंधन मानते हैं. चूंकि यह शुक्र की राशि है, इसलिए इन्हें खूबसूरत चीज़ें पसंद आती हैं. ये ख़ुद भी बहुत अट्रैक्टिव होते हैं और इन्हें अट्रैक्टिव चीज़ें ही अच्छी लगती हैं. इस राशिवालों की जोड़ी सिंह, कुंभ व तुला से अच्छी जमती है. वृश्‍चिक (Scorpio) वृश्‍चिक जल तत्व की राशि है. इस राशि के लोग बहुत सेंशुअल व दिम्माग वाले  होते हैं. इन्हें अपने से बड़ी उम्रवाले लोग अच्छे लगते हैं. कर्क राशि से इनकी बहुत बनती है. अगर वृश्‍चिक और कर्क राशिवाले की विवाह हो जाए तो वो पावरफुल जोड़ी  हो सकता है. चूंकि वृश्‍चिक व कर्क दोनों ही जल राशि हैं. ये दोनों राशियां प्रेम जताने के लिए किसी भी हद तक जाती हैं, इसलिए अगर इनका मिलन हो जाए, तो इनका शादी वाला जीवन बहुत अच्छा चलता है. इस राशि की मकर और वृश्‍चिक राशि से भी अच्छी बनती है. धनु (Sagittarius) धनु अग्नि तत्व की राशि है. इस राशि के लोग साथी में दोस्त व गाइड की तलाश करते हैं. इन्हें स्वाभाविक व रियल साथी पसंद होते हैं. इन्हें बनावटी साथीअच्छे नहीं लगते. इन लोगों को ख़ुशमिज़ाज साथी की चाह होती है. इनकी कर्क राशिवालों से नहीं बनती, क्योंकि कर्क राशिवाले बहुत भावुक होते हैं, इसी तरह कन्या राशिवाले इन्हें बहुत बात करने वाले लग सकते हैं. इस राशि के लिए कुंभ, सिंह और मेष उपयुक्त राशियां हैं. मकर (Capricorn) मकर पृथ्वी तत्व की राशि है. इस राशि के जातक सबसे ज़िद्दी होते हैं. इससे ज़िद्दी कोई राशि नहीं होती. यह अपने भविष्य माइंडेड, सफल और साहसी साथी चाहिए होता है. ख़ुद थोड़े स्लो होते हैं, लेकिन उन्हें महत्वाकांक्षी साथी ही पसंद आते हैं. वृषभ, कन्या व मीन के साथ इनका शादी शुदा जीवन बहुत सफल रहता है. कुंभ (Aquarius) कुंभ वायु तत्व की राशि है, इनकी अग्नि तत्व की राशि से बनती है, इसलिए इनके लिए मेष और तुला राशि सही  है. इनकी धनु राशिवालों से भी कभी-कभी पट जाती है. ये बहुत सिंपल किस्म के, लेकिन स्वत्रंत्र होते हैं. इन्हें वाइल्ड स्पिरिटेडेड साथी पसंद आते हैं. इन्हें  बिना सोचे-समझे राय बनानेवाले लोग इन्हें पसंद नहीं आते. मीन (Pisces) मीन जल राशि है. इस राशिवालों को कर्क व वृश्‍चिक राशिवाले साथी का चुनाव करना चाहिए. वृषभ से भी इनकी बनती है. ये बड़े शांत स्वभाव के व व्यवस्थित होते हैं. इस राशिवाले बहुत इमोशनल होते हैं.  साथी के रूप में इन्हें थोड़ा संभालना पड़ता है. ये बहुत डिप्लोमैटिक होते हैं. इन्हें दूसरों के कंधे पर बंदूक रखकर चलाने की आदत होती है यानी अपनी बात दूसरे से निकलवाने में माहिर होते हैं.