प्रधानमंत्री मोदी समेत मुख्यमंत्रियों को लगाई जा सकती है कोरोना वैक्सीन: सूत्र


स्टोरी हाइलाइट्स

So far more than 8 lakh people have been vaccinated in the Corona vaccination in India. Sources said that in the second phase of vaccination

भारत में कोरोना वैक्सीनेशन में अब तक 8 लाख से ज्यादा लोगों को Vaccine लगाई जा चुकी है। सूत्रों ने बताया कि वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्रियों को टीका लगाया जा सकता है। PM मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक में कहा था कि वो राजनेता जिनकी उम्र 50 साल से ऊपर है, उन्हें वैक्सीनेशन के अगले चरण में Vaccine की डोज दी जाएगी। https://twitter.com/EconomicTimes/status/1352131171111456768?s=20 हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स के बाद, अब उनका नंबर है, जिनके उम्र 50 साल से ज्यादा है। इसके बाद 50 से साल कम उम्र वाले ऐसे लोगों को Vaccine लगाई जाएगी, जिन्हें दूसरी कई बीमारियां भी हैं। Economic Times ने अनुसार, टीकाकरण के लिए एक अस्थायी प्राथमिकता पर 24 नवंबर को PM मोदी और मुख्यमंत्रियों के बीच हुई बैठक में चर्चा की गई।