Corona Virus: पिछले 24 घंटों में 36470 नए मामले, 488 लोगों की गई जान


स्टोरी हाइलाइट्स

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 36470 नए Corona Virus मामले सामने आए हैं। देशभर में अब Corona Virus के कुल मामलों का आंकड़ा 7946429 हो गया है लेकिन इसमें अधिकतर लोग ठीक हो चुके हैं। इससे कम रोजाना केस 18 जुलाई को जारी हुए आंकड़ों में देखने को मिले थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में Corona Virus की वजह से  है और अबतक Corona Virus  देशभर में कुल 119502 लोगों की मौत का कारण बन चुका है। देश में Corona Virus से मृत्यु की दर 1.5 प्रतिशत है। Corona Virus से ठीक होने वाले लोगों की संख्या देखें तो 24 घंटों के दौरान देशभर में 63842 लोग ठीक हुए हैं और अब तक कुल 7201070 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं जो देश के कुल Corona Virus मामलों का 90.62 प्रतिशत है। देश में Corona Virus के एक्टिव मामलों में लगातार कमी आ रही है, देश के कुल Corona Virus मामलों में सिर्फ 7.87 प्रतिशत ही एक्टिव केस बचे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब सिर्फ 625857 मामले ही एक्टिव बचे हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में एक्टिव केस 27860 घटे हैं।