Coronavirus: पिछले 24 घंटे में 75083 नए मामले, 1053 की गई जान


स्टोरी हाइलाइट्स

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 75083 नए मामले सामने आए हैं और कुल Coronavirus मामलों का आंकड़ा बढ़कर 55,62,663 हो गया है। 24 घंटों के दौरान देशभर में 101468 लोग ठीक हुए हैं जो एक दिन में ठीक हुए सबसे अधिक लोग है। अबतक देशभर में कुल 4497867 लोग Coronavirus से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और देश में अब Coronavirusसे रिकवरी की दर बढ़कर 80.85 प्रतिशत तक आ गई है। Coronavirusके नए मामलों में कमी और ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ने की वजह से Coronavirusके एक्टिव मामलों में लगातार चौथे दिन कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान  देश में Coronavirus के एक्टिव मामलों में 27,438 की कमी आई है और कुल एक्टिव मामलों का आंकड़ा 10 लाख के नीचे आकर 975861 हो गया है। 4 दिन के अंदर Coronavirus के एक्टिव मामलों में लगभग 41,897 की कमी दर्ज की गई है जो एक बड़ी राहत की बात है। हालांकि देश में अभी Coronavirus से जान गंवाने वालों की संख्या में ज्यादा कमी नहीं आई है जो एक चिंता का कारण है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में Coronavirusकी वजह से 1053 लोगों की जान गई है। अबतक यह वायरस पूरे देश में 88935 लोगों की मौत का कारण बन चुका है।