Coronavirus: पिछले 24 घंटों में 90805 नए मामले, अब कुल कोरोना मामलों का आंकड़ा 42.04 लाख


स्टोरी हाइलाइट्स

Coronavirus: पिछले 24 घंटों में 90805 नए मामले, अब कुल कोरोना मामलों का आंकड़ा 42.04 लाख भारत अब दुनियाभर में Coronavirus से दूसरा सबसे ज्यादा संक्रमित देश बन गया है। इस मामले में भारत ने ब्राजील को पीछे कर दिया है। पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में आए 90805 नए Coronavirus मामलों के बाद अब कुल Coronavirus मामलों का आंकड़ा 42.04 लाख हो गया है जबकि ब्राजील में कुल Coronavirus मामलों का आंकड़ा 41.37 लाख है। 64.60 लाख मामलों के साथ अमेरिका(America) दुनिया का सबसे ज्यादा संक्रमित देश है। सिर्फ Coronavirus मामलों को लेकर ही हमारा देश ब्राजील से आगे नहीं हुआ है बल्कि ब्राजील के मुकाबले भारत में Coronavirus से ठीक होने की दर भी कुछ कम है। ब्राजील में Coronavirusसे रिकवरी की दर 80 प्रतिशत के ऊपर पहुंच चुकी है जबकि भारत में यह दर अभी 77.3 प्रतिशत है। भारत में Coronavirus से अबतक कुल 32,50,429 लोग ठीक हुए हैं, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 69564 लोग ठीक हुए हैं। ब्राजील में 33,17,227 लोग ठीक हो चुके हैं। Coronavirus की वजह से मौतों के आंकड़ों पर नजर डालें तो उस मामले में ब्राजील से ज्यादा बेहतर स्थिति में भारत है। भारत में अबतक इस वायरस की वजह से 71642 लोगों की जान गई है और मृत्यु की दर 1.70 प्रतिशत है जबकि ब्राजील में वायरस 1.26 लाख से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है और वहां पर मृत्यु की दर 3 प्रतिशत से ऊपर है। भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान 1016 लोगों को Coronavirus की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है।   Coronavirus मरीजों की पहचान के लिए देशभर में टेस्टिंग लगातार बढ़ाई जा रही है, रविवार को देशभर में 7.20 लाख से ज्यादा Coronavirus टेस्ट हुए हैं और कुल Coronavirus टेस्टिंग का आंकड़ा अब बढ़कर 4.95 करोड़ को पार कर चुका है।