Coronavirus- WHO चीफ का बयान -सभी की एकजुटता से कोरोना संक्रमण को किया जा सकता है नियंत्रित


स्टोरी हाइलाइट्स

Coronavirus- WHO चीफ का बयान -सभी की एकजुटता से कोरोना संक्रमण को किया जा सकता है नियंत्रित World Health organization (WHO) के चीफ टेड्रोस एडनॉम गेब्रेयेसस ने कहा है कि कोरोना संक्रमण को कंट्रोल करना अब भी संभव है। WHO चीफ ने इटली, स्पेन, दक्षिण कोरिया और मुंबई का उदाहरण देकर कहा कि इन स्थानो पर स्थिति काफी गम्भीर थी, लेकिन इन जगहो पर कोरोना संक्रमण की स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। WHO चीफ ने कहा है कि Community Engagement, Testing, Tracing, Isolating और सभी बीमारों के इलाज पर फोकस कर कोरोना संक्रमण को खत्म करना संभव है। हर देश की कुछ लिमिट हैं। जहां पाबंदियां हट रही हैं, वहां संक्रमण तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में सभी की एकजुटता से फायदा हो सकता है। वही WHO के इमरजेंसी प्रोग्राम हेड डॉ. माइक रेयान ने कहा है कि मौजूदा हालात में कोरोना संक्रमण को पूरी तरह खत्म करना मुश्किल लग रहा है। हालांकि, भीड़ भाड वाले इलाकों में संक्रमण को रोककर फिर से लॉकडाउन जैसी स्थिति से बचा जा सकता है। दुनिया के 196 देशों में अभी तक कोरोना के 1 करोड़ 26 लाख केस हो चुके है। अब तक 5 लाख 59 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके है। भारत में कोरोना संक्रमण  के 8 लाख 20 हजार से ज्यादा केस हो चुके है और लगभग 22 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके है।