Covid19 Vaccine: रूसी कोरोना वैक्सीन Sputnik V का इसी महीने होगा भारत में ट्रायल


स्टोरी हाइलाइट्स

Covid19 Vaccine: रूसी कोरोना वैक्सीन Sputnik V का इसी महीने होगा भारत में ट्रायल Coronavirus माहामारी से निपटने के लिए भारत समेत कई अन्य देशों में रूस की Coronavirus  द्वारा तैयार की जा रही Vaccine SPUTNIK V का क्लीनिकल ट्रायल इस माह से शुरू होगा। रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (RDIF) के CEO किरिल दिमित्रेव ने सोमवार को इस बात की पुष्टि की है। किरिल दिमित्रेव ने बताया कि सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, फिलिपींस, भारत और ब्राजील में वैक्सीन का क्लीनिल ट्रायल इस महीने से शुरू होगा। किरिल दिमित्रेव ने बताया कि पंजीकरण के बाद वैक्सीन का अध्ययन 26 अगस्त को शुरू किया गया था। इसमें 40,000 से अधिक लोग शामिल थे। सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, फिलिपींस, भारत और ब्राजील में वैक्सीन का क्लीनिल ट्रायल इस महीने शुरू होगा। फेज 3 ट्रायल के शुरुआती नतीजे अक्टूबर-नवंबर में सामने आएंगे।"