क्रीमी वेजीटेबल सूप-Creamy Vegetable Soup Recipe
क्रीमी वेजीटेबल सूप
Creamy Vegetable Soup Recipe
आज चलिए ऐसा व्यंजन बनाते हैं जो स्वाद में तो लाजवाब हो साथ ही आपके शरीर को उर्जा भी प्रदान करता हो। ऐसे में आप क्रीमी वेजीटेबल सूप (Creamy Vegetable Soup) को बना सकते हैं। यह पसंदीदा सूपों में एक है। इसमें मिलाया गया मक्खन आपके शरीर में जान फूंक देगा।व्यंजन की किस्म (Dish Type): Veg (शाकाहारी) कितने लोगों के लिए (Dish Made for): 3 सामग्री (Ingredient) 2 कप सब्जियां (फ्रेंच बीन्स, गाजर, मटर), 1 प्याज (कटी हुई), 1-1/2 टेबल स्पून कॉर्न फ्लार, 3 कप दूध, 2 टेबल स्पून मक्खन। गार्निश के लिए चीज (कसा हुआ)। बनाने की विधि (Method) पैन में मक्खन गर्म करें और उसे पिघलने दें उसके बाद उसमें प्याज डालकर एक मिनट तक भूने, प्याज को थोडा लाल हो जाने दें उसके बाद आपको जितने प्रकार की सब्जियां डालनी है उनको काट के दाल दें और 5 मिनट तक अच्छे से भूनते रहें। जब वह अच्छे से भून जाये तो उसमें 3 कप पानी डालकर सब्जियों को गलने तक पकाये जब सब्जियां गल जाये तो उसमें कॉर्न फ्लार और दूध भी मिला दें। 5 मिनट तक पकाये और कसे हुए चीज से गार्निश करके गर्मागर्म सूप सर्व करें।