दमोह उपचुनावः कांग्रेस ने जारी किया अपने प्रत्याशी का नाम, जानिए कब होगी वोटिंग..
भोपालः मध्यप्रदेश की दमोह विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने दमोह जिला कमेटी के अध्यक्ष अजय टंडन को प्रत्याशी बनाने का ऐलान कर दिया है. साथ ही इस सीट पर बीजेपी की तरफ से राहुल सिंह लोधी का नाम सामने आया है. उपचुनाव को देखते हुए दमोह में बीजेपी ने अपनी चुनावी तैयारी और भी तेज कर दी हैं. बीजेपी ने अपनी तरफ से इस सीट के लिए कद्दावर मंत्री को उपचुनाव का प्रभारी नियुक्त किया है.
गोपाल भार्गव बने प्रभारी: दमोह उपचुनाव
बीजेपी ने दमोह उपचुनाव के लिए पहले मंत्री भूपेंद्र सिंह को प्रभारी नियुक्त कर दिया था. लेकिन अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्य के तौर पर मंत्री गोपाल भार्गव को भी उपचुनाव प्रभारी नियुक्त कर दिया है. बताया जा रहा है कि उपचुनाव के लिए प्रभारी बनाए गए दोनों मंत्री जल्द ही दमोह में सक्रिय नजर आएंगे.
राहुल लोधी के इस्तीफे से खाली हुई: दमोह सीट
दमोह विधानसभा सीट कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी के इस्तीफे के बाद से खाली हुई थी. आपको बात दे कि, राहुल सिंह लोधी 2018 में इसी विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर पहली बार विधायक चुने गए थे. राहुल लोधी ने उस समय 7 बार से लगातार चुनाव जीत रहे बीजेपी के वरिष्ट नेता और वित्तमंत्री जयंत मलैया को हराया था, लेकिन 15 माह बाद एक बार फिर राजनीतिक उठापठक के बीच उपचुनाव के समय राहुल सिंह लोधी ने अचानक अपने पद से इस्तीफा देकर बीजेपी का दामन थाम लिया. उनके इस्तीफे के बाद खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लोधी को बीजेपी की सदस्यता दिलाई थी. और उसके बाद शिवराज सरकार ने उन्हें वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कारपोरेशन का चेयरमैन भी बना दिया. साथ ही एक बार फिर बीजेपी ने उन्हें दमोह विधानसभा सीट से प्रत्याशी भी बनाने का ऐलान कर दिया है.
तारीखों का हुआ ऐलान: चुनाव आयोग
मध्यप्रदेश की दमोह विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है, यहाँ पर 30 मार्च तक उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकेंगे. इसके साथ ही 17 अप्रैल को यहां वोटिंग होगी और दो मई को काउंटिंग होगी. साथ ही यहा पर उम्मीदवार तीन अप्रैल तक नामांकन वापस ले सकते हैं.
Post Views:
145