ABPS की बैठक में RSS के सरकार्यवाह पद के लिए चुने गए दत्तात्रेय होसबोले


स्टोरी हाइलाइट्स

दत्तात्रेय होसबोले को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का  ‘सरकार्यवाह' चुना गया। दत्तात्रेय अभी तक संघ के सह-सरकार्यवाह थे।.....

दत्तात्रेय होसबोले को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का  ‘सरकार्यवाह' चुना गया। दत्तात्रेय अभी तक संघ के सह-सरकार्यवाह थे। RSS की सर्वोच्च नीति निर्णायक इकाई  चुनाव अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (ABPS) की दो दिवसीय वार्षिक बैठक में हुआ। RSS की ओर से ट्वीट कर कहा गया कि, ‘बेंगलुरु: आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (ABPS) ने श्री दत्तात्रेय होसबोले को सरकार्यवाह चुन लिया है।' ट्वीट में आगे कहा गया है कि, वह 2009 से ही RSS के सह- सरकार्यवाह थे।' दत्तात्रेय होसबोले, भैयाजी जोशी की जगह लेंगे।  https://twitter.com/RSSorg/status/1373164875438977024?s=20 सरकार्यवाह पद को RSS में सर-संघचालक के बाद दूसरा पद माना जाता है। मोहन भागवत RSS के सरसंघचालक हैं। ABPS की सालाना बैठक अलग-अलग जगहों पर की जाती है लेकिन हर तीसरे साल यह बैठक नागपुर स्थित RSS मुख्यालय में की जाती है सरकार्यवाह का चुनाव भी यहीं होता है। लेकिन, महाराष्ट्र में Covid19 महामारी के बढ़ते मामलों के बीच इस साल यह बैठक बेंगलुरु में की गई।  65 वर्षीय दत्तात्रेय होसबोले का जन्म शिवमोगा के सोराब (कर्नाटक) में हुआ था। 1968 में वह RSS में शामिल हुए थे। शुरू में वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP) के साथ जुड़े जो RSS की छात्र शाखा है।