कोरोना संकट पर दिल्ली HC ने कहा- ऑक्सीजन कि कमी पर तुरंत विचार करे केंद्र ओर दिल्ली सरकार.. 


स्टोरी हाइलाइट्स

नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि वो राजधानी के अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति में कमी के पहलू..

कोरोना संकट पर दिल्ली HC ने कहा- ऑक्सीजन कि कमी पर तुरंत विचार करे केंद्र ओर दिल्ली सरकार.. नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि वो राजधानी के अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति में कमी के पहलू पर तत्काल विचार करे. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज लॉकडाउन के ऐलान के समय बताया कि दिल्ली में ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो रही है.     हाई कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि 24 घंटे के अंदर कोरोना की जांच रिपोर्ट न देने पर लैब के खिलाफ कार्रवाई करने के दिल्ली सरकार के आदेश पर अमल न किया जाए. दरअसल जांच रिपोर्ट आने में देरी की शिकायतों के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने को कहा था और ऐसा न करने वाले लैब के खिलाफ कार्रवाई की बात कही थी.   हाई कोर्ट ने केंद्र और आम आदमी पार्टी की सरकार को मंगलवार तक एक हलफनामा दाखिल कर दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए बेड की उपलब्धता बताने का आदेश दिया है. साथ ही कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार से यहां के अस्पतालों में वेंटीलेटर और ऑक्सीजन वाले बेड और बिना इन सुविधाओं वाले बेड की संख्या का ब्योरा भी देने को कहा है. प्रवासी मज़दूरों के पलायन पर हाई कोर्ट ने कहा कि केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों ही पिछले साल के लॉकडाउन में विफल रहीं, लेकिन इस बार सबक सीखा जाना चाहिय ओर सभी के लिए पर्याप्त व्यवस्था करना ही सरकार का कर्तव्य है.