बंगाल उपचुनाव में प्रचार के आखिरी दिन दिलीप घोष पर हुआ हमला, बीजेपी ने कहा- चुनाव रद्द किया जाए


स्टोरी हाइलाइट्स

भवानीपुर उपचुनाव प्रचार के आखिरी दिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ममता बनर्जी पर हिंसा करने का आरोप लगाया है...

बंगाल उपचुनाव में प्रचार के आखिरी दिन दिलीप घोष पर हुआ हमला, बीजेपी ने कहा- चुनाव रद्द किया जाए भवानीपुर उपचुनाव प्रचार के आखिरी दिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ममता बनर्जी पर हिंसा करने का आरोप लगाया है। भाजपा ने कहा कि भवानीपुर में एक चुनावी रैली के दौरान उसके वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष पर हमला किया गया। एक वीडियो फुटेज सामने आया है जिसमें दिलीप घोष के सुरक्षाकर्मी पिस्टल लेकर भीड़ से भागते नजर आ रहे हैं। शुभेंदु पदाधिकारी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए सवाल किया है कि हिंसा का यह सिलसिला आखिर कब खत्म होगा। हमले के बाद दिलीप घोष ने राज्य सरकार की घेराबंदी भी की। उन्होंने कहा कि, जब भवानीपुर में जनप्रतिनिधियों पर हमला हो सकता है तो वहां आम नागरिक कैसे सुरक्षित रह सकते हैं। दिलीप घोष ने आगे दावा किया, "टीएमसी के गुंडों ने आज भवानीपुर में मुझे मारने की कोशिश की। हाथापाई के दौरान, दिलीप घोष के दो सुरक्षाकर्मियों ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बंदूकों का सहारा लिया। https://twitter.com/DilipGhoshBJP/status/1442409614511730692?s=20 अधिकारी ने कहा, "मैंने इसी हिंसा के कारण टीएमसी छोड़ी है।" टीएमसी जितना खून बहाएगी, उतने ज्यादा लोग हमें वोट देने आएंगे। मुझे यकीन है कि लोग वोट देंगे, लोग अब डरते नहीं हैं। दिलीप घोष ने ममता बनर्जी पर उनके भाई पर हमला करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'भवानीपुर में ममता के भाइयों ने पुलिस को पीटा है। जहां पुलिस और जनप्रतिनिधियों पर हमले हो रहे हैं, वहां आम जनता का क्या होगा ? यह लोगों को डराने का नया तरीका है, ऐसे में निष्पक्ष चुनाव होना संभव नहीं है इसलिए चुनाव रद्द किया जाए। घोष ने कहा कि भवानीपुर उपचुनाव ममता ने लोगों पर थोपा है। उन्होंने कहा कि ऐसे चुनाव तब होते हैं जब किसी सांसद या विधायक की मृत्यु हो जाती है या वह पार्टी बदल लेता है। लेकिन विधायक शोभादेव स्वस्थ हैं, उन्होंने न पार्टी बदली है फिर भी उपचुनाव हो रहा है। https://twitter.com/AHindinews/status/1442447480059154432?s=20   इस चुनाव में तीन करोड़ टैक्सपेयर्स का पैसा खर्च हो रहा है। ममता बनर्जी ने मोहर्रम के जुलूस के लिए दुर्गा पूजा के जुलूसों पर रोक लगा दी थी। गलत चंडी पाठ भी पढ़ें। मतदाताओं से अपील है कि अब भवानीपुर नंदीग्राम बनाएं। हमारी पार्टी ने नंदीग्राम में ममता को 1956 मतों से हराया था। वहीं बीजेपी नेता दिनेश त्रिवेदी ने लोगों से लोकतंत्र कों मजबूत करने के लिए वोट करने की अपील की है। लेकिन उन्होंने आगे कहा, "मुझे खेद है कि यहां लोकतंत्र नहीं दिख रहा है। अगर होता तो इस तरह के हमले नहीं होते। उल्लेखनीय है कि 30 सितंबर को भवानीपुर सीट पर उपचुनाव होगा। सीएम ममता बनर्जी ने 2011 और 2016 में इस सीट पर जीत हासिल की है। इस साल अप्रैल-मई विधानसभा चुनाव में, टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने अपनी पारंपरिक भवानीपुर सीट छोड़ दी और नंदीग्राम से चुनाव लड़ा था लेकिन उनकी वहा से हार हुई। लेकिन अब भवानीपुर सीट से बीजेपी ने प्रियंका टिबरेवाल को मैदान में उतारा है। https://twitter.com/ANI/status/1442424236891525120?s=20