परफेक्शन से पहले ग्रेटनेस  पाने की इच्छा न रखें : P अतुल विनोद


स्टोरी हाइलाइट्स

परफेक्शन से पहले ग्रेटनेस  पाने की इच्छा न रखें| P Atul Vinod 

परफेक्शन से पहले ग्रेटनेस  पाने की इच्छा न रखें| P Atul Vinod  किसी भी फील्ड में सक्सेसफुल होने के लिए उस क्षेत्र में परफेक्ट होना जरूरी है| रातो रात सक्सेस के टॉप पर पहुंचने का ख्याल छोड़ दें|  तेजी से मिली सफलता उतनी ही जल्दी मिट्टी में भी मिल जाती है| किसी भी क्षेत्र में महान बनने के लिए पहले अपने समय, ऊर्जा और लगन का निवेश करें|   वुल्फगैंग  रेस्टोरेंट्स  के मालिक और दुनिया के सबसे बड़े सेलिब्रिटी शेफ वुल्फगैंग पक का कहना है कि आजकल के युवा रातो रात टॉप पर पहुंचने की इच्छा रखते हैं|  ग्राहकों के सामने कैसे पेश आया जाए, स्वादिष्ट व्यंजन कैसे बनाया जाए, ग्राहकों को फिर से बुलाने की तरकीब सीखने से पहले ही वह ग्रेट शेफ बन जाना चाहते हैं| सफलता के लिए मास्टरी हासिल करना बहुत जरूरी है| किसी भी काम में महारत हासिल करने के लिए कई साल देने पड़ सकते हैं|   जब आप कुछ बनने का फैसला लेते हैं तो आपको उसके मुताबिक  ही जीना पड़ता है|  आप बनना कुछ और चाहते हैं और कर कुछ और रहे हैं? आपको एक महान नेता बनना है तो राजनीति करनी ही होगी| बाहर से अपने आप को कितना ही मॉडिफाई कर ले लेकिन जब तक आप अंदर से डिवेलप नहीं होंगे बाहर का दिखावा काम नहीं आएगा| भगवा कपड़े पहन कर कोई महान साधु नहीं बन सकता,  काला कोट पहनकर वकील नहीं बन सकता,  कुर्ते पजामे और जैकेट पहन कर कोई नेता नहीं बन सकता  ये सिर्फ कॉस्टयूम है|  वेशभूषा तभी शोभा देगी जब व्यक्ति अंदर से उसके उपयुक्त होगा|