भ्रष्टाचार का वंशवाद, देश के सामने चुनौती का रूप ले चुका है: प्रधानमंत्री मोदी


स्टोरी हाइलाइट्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सतर्कता और भ्रष्टाचार विरोधी राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में हिस्सा ले रहे हैं| इस वर्ष के सम्मेलन का विषय है- सत्कार भारत, समृद्ध भारत| प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चाहे वह भ्रष्टाचार, आर्थिक अपराध, ड्रग्स, मनी लॉन्ड्रिंग, आतंकवाद या टेरर फंडिंग हो, ये सभी एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं| इसलिए, हमें प्रणालीगत जांच, प्रभावी ऑडिट और क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण के माध्यम से भ्रष्टाचार के खिलाफ समग्र दृष्टिकोण के साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता है| https://twitter.com/narendramodi/status/1321050367451230209?s=20 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते दशकों में हमने देखा है कि जब भ्रष्टाचार करने वाली एक पीढ़ी को सही सजा नहीं मिलती, तो दूसरी पीढ़ी और ज्यादा ताकत के साथ भ्रष्टाचार करती है| उसे दिखता है कि जब घर में ही, करोड़ों रुपए कालाधन कमाने वाले का कुछ नहीं हुआ, तो उसका हौसला और बढ़ जाता है| इस वजह से कई राज्यों में तो ये राजनीतिक परंपरा का हिस्सा बन गया है| प्रधानमंत्री ने कहा कि पीढ़ी दर पीढ़ी चलने वाला भ्रष्टाचार, भ्रष्टाचार का ये वंशवाद, देश को दीमक की तरह खोखला कर देता है|