ED ने दर्ज किया रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा


स्टोरी हाइलाइट्स

ED ने दर्ज किया रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा बिहार पुलिस(Bihar Police) की FIR के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय की Mumbai Branch ने सुशांत सिंह मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके सहयोगियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (Money Laundering Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है| ED इस मामले में जल्द ही आरोपियों और गवाहों को पूछताछ के लिए Notice जारी करने जा रहा है| ED के अधिकारी ने बताया की बिहार पुलिस(Bihar Police) से कल ED की पटना डिवीजन को FIR की कॉपी मिल गई थी| साथ ही ED की Mumbai Branch ने भी इस मामले में बैंकों से कुछ जानकारी मांगी थी| आरंभिक जांच के बाद बिहार पुलिस (Bihar Police) की गई FIR को ED की Mumbai Branch में भेज दिया गया है| क्योंकि ED के वरिष्ठ अधिकारियों का मानना था कि इस मामले के तार Mumbai  से जुड़े हुए हैं लिहाजा जांच भी वही की जानी चाहिए| ED सूत्रों के मुताबिक इस मामले में जांच की पूरी रूपरेखा तैयार की गई है| साथ ही इसके तहत जल्द ही आरोपियों और गवाहों को पूछताछ के लिए Notice जारी किए जाएंगे| ED, रिया चक्रवर्ती उसके भाई उसकी मां और अन्य लोगों को Notice देगी साथ ही इस मामले में अब तक जो अहम गवाह सामने आए हैं उनको भी Notice देकर पूछताछ की जाएगी| ED, सूत्रों के मुताबिक इस मामले में इस बात की भी जांच की जाएगी की रिया चक्रवर्ती और उसका भाई जो कंपनियां चलाते थे उन कंपनियों में कितने लोग काम करते थे, वहां क्या काम होता था| साथ ही जांच के दौरान यह भी देखा जाएगा कि कहीं यह दोनों कंपनियां शैल कंपनियां तो नहीं थी|