दमोह विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों में परिवर्तन को चुनाव आयोग ने सहमति दी :- डॉ. नवीन जोशी


स्टोरी हाइलाइट्स

भारत चुनाव आयोग ने दमोह विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव हेतु मतदान केंद्रों में परिवर्तन के प्रस्ताव पर सहमति प्रदान कर दी है।

दमोह विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों में परिवर्तन को चुनाव आयोग ने सहमति दी डॉ. नवीन जोशी भोपाल।भारत चुनाव आयोग ने दमोह विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव हेतु मतदान केंद्रों में परिवर्तन के प्रस्ताव पर सहमति प्रदान कर दी है। आयोग ने प्रदेश में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से कहा है कि परिवर्तित मतदान केंद्रों की सूची जारी करने के पहले एक बार पुन: जांच कर लें तथा किसी भी मतदान केंद्र में मतदाताओं की संख्या आयोग द्वारा जारी निर्देशों से अधिक न हों एवं सभी मतदान केंद्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधायें उपलब्ध कराई जायें। साथ ही राजनैतिक दलों को लिखित में मतदान केंद्रों में परिवर्तन की सूचना दी जाये और कण्ट्रोल टेबल में भी एन्ट्री कर इसे अद्यतन किया जाये। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दमोह कलेक्टर को आयोग के इस निर्णय की सूचना देकर अंतिम मतदान केंद्र सूची की जानकारी भेजने के निर्देश दिये हैं। ज्ञातव्य है कि दमोह विधानसभा क्षेत्र में कुल 289 मतदान केंद्र बनाये गये हैं तथा कोविड-19 के चलते इनमें मतदाताओं की संख्या सीमित की गई है।