कार बेचने के लिए भारत में शोरूम की जगह तलाश रहे हैं एलन मस्क
इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla भारत के बाजार में दस्तक देने जा रही है। कंपनी के मालिक एलन मस्क की टीम Tesla के शोरूम खोलने के उद्देश्य से भारत के 3 शहरों में लोकेशन की तलाश में जुटी हुई है। बता दें कि, जनवरी में Tesla ने भारत में स्थानीय कंपनी का रजिस्ट्रेशन कराया था।
जहां Tesla अपनी पहली कार मॉडल 3 सेडान के आयात और बिक्री की उम्मीद कर रही थी। रिपोर्ट की मानें तो टेस्ला की पहली कार को 2021 के बीच तक लॉन्च किया जाएगा।
शुरुआत में Tesla देश के अमीरों को टारगेट कर अपना मार्केट बनाना चाहती है। Tesla कंपनी भारत के तीन शहरों में 20,000 से 30,000 वर्ग फीट की जगह चाहती है। Tesla कंपनी शोरूम और सर्विस सेंटर बनाने के लिए दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में जगह की तलाश कर रही है।