इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला की भारत में एंट्री, बेंगलूर में खुला पहला ऑफिस


स्टोरी हाइलाइट्स

Elon Musk's company TESLA has entered India this year. TESLA has set up a subsidiary company of its own. The TESLA company will sell luxury electric cars

Elon Musk की कंपनी TESLA ने इस साल भारत में एंट्री कर दी है। TESLA ने अपनी एक सब्सिडियरी कंपनी की स्थापना की है। TESLA कंपनी यहां लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों को बनाएगी और उन्हें बेचेगी। रिपोर्ट के अनुसार TESLA ने आधिकारिक रूप से TESLA INDIA MOTORS AND ENERGY PRIVATE LIMITED के नाम से बेंगलुरु (Karnataka) में रजिस्ट्रेशन कराया है। https://twitter.com/TeslaClubIN/status/1348977284594634755?s=20 TESLA कंपनी के मालिक एलॉन मस्क ने पिछले साल ट्विटर पर घोषणा की थी कि कंपनी 2021 तक निश्चित रूप से भारत में एंट्री करने की तैयारी में है। TESLA INDIA ने वैभव तनेजा, वेंकटरंगम श्रीराम और डेविड जॉन फेंस्टीन को डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त किया है। भारत में जल्द एंट्री करेगी इलेक्ट्रिक कार कंपनी TESLA