तांडव वेब सीरीज के खिलाफ FIR दर्ज, एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स के खिलाफ समन जारी.. 


स्टोरी हाइलाइट्स

Tandava web series has been accused of insulting Hindu gods. Opposition to the web series has now come from social media to legal proceedings.

तांडव वेब सीरीज के खिलाफ FIR दर्ज, एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स के खिलाफ समन जारी. तांडव वेब सीरीज पर हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान करने का आरोप लगाया है. वेब सीरीज का विरोध अब सोशल मीडिया से लेकर क़ानूनी कार्यवाहीं तक आ गया है. लखनऊ के हजरतगंज थाने में वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर और इस वेब सीरीज के प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्ण मिश्रा के साथ ही इसके राइटर गौरव सोलंकी और  अमेज़ोन प्राइम इंडिया की अरुणा पुरोहित पर FIR दर्ज की गई है. इसपर थाने की डिप्टी कमिश्नर सोमन वर्मा ने कहा " इस वेब सीरीज में हिन्दू धर्म को बदनाम करने और कई आपत्तिजनक सीन होने का आरोप लगा है. जो FIR दर्ज की गई है, उसपर कार्यवाही के लिए पुलिस की एक टीम मुंबई जाएगी और जिनके खिलाफ आरोप लगाया गया है, उन सभी लोगो से पूछताछ करेगी. https://twitter.com/ANINewsUP/status/1350987048212160516?s=20 लखनऊ में FIR के बाद सौरभ मणि त्रिपाठी ने भी अपने सोशल मीडिया पर इसका विरोध करते हुए उन सभी पर हमला बोला जिनके खिलाफ FIR दर्ज की गई. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा " जन भावनाओं के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी, घटिया वेब सीरीज की आड़ में नफरत फैलाने पर तांडव की पूरी टीम के खिलाफ उत्तर प्रदेश में गंभीर धाराओं में मामला दर्ज होने के बाद उन्हें जल्द ही गिरफ्तारी किया जाएगा ". https://twitter.com/shalabhmani/status/1350960410552381440?s=20 इस वेब सीरीज के खिलाफ भाजपा विधायक राम कदम ने भी मुंबई पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई और उन्होंने शिकायत में बताया कि हिन्दू धर्म के देवी-देवताओं को बदनाम किया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में धारा 295A और आईटी एक्ट की धारा 67A में मामला दर्ज कर सीरीज के एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ समन जारी कर दिया है. इंदौर में भी इस वेब सीरीज पर आपत्ति जताते हुए कई हिन्दू संगठनों हिन्दू देवी देवताओं पर आपतिजनक सीन दिखाने पर तांडव का पोस्टर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.