कोरोना वैक्सीन COVI-SHIELD बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट में लगी आग


स्टोरी हाइलाइट्स

The Pune-based office of Serum Institute of India, the country's leading vaccine company that manufactures the Corona virus vaccine COVI-SHIELD

कोरोना वायरस वैक्सीन (कोविशिल्ड/COVI-SHIELD) बनाने वाली देश की प्रमुख वैक्सीन कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute Of India) के पुणे स्थित ऑफिस में आग लग गई। सीरम इंस्टीट्यूट की बिल्डिंग में दूसरी मंजिल पर आग लग गई है। दमकल विभाग और पुलिस की गाड़ियां मौके पर ही पहुंच गई है। https://twitter.com/ANI/status/1352193967899611136?s=20 पुणे पुलिस कमिश्नर अमिताभ गुप्ता ने कहा कि, हमें 2:45 बजे सीरम इंस्टीट्यूट की एक इमारत में आग लगने की सूचना मिली। पुलिस और फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंची। सभी लोगों को निकाल लिया गया है। 1 घंटे में आग बुझा दी जाएगी। इस इमारत में वैक्सीन का प्लांट या भंडारण नहीं किया जा रहा था। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि, आपकी चिंता और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आग लगने से कोई जनहानि नहीं आई है। रिपोर्ट के अनुसार, पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के टर्मिनल गेट 1 के अंदर एसईजेड 3 बिल्डिंग की चौथी और पांचवीं मंजिल पर आग जारी है। सीरम इंस्टीट्यूट की बिल्डिंग में लगी आग में कोरोना वैक्सीन को कोई नुकसान नहीं हुआ है।