फूलों से भी होता है रोगों का इलाज -दिनेश मालवीय


स्टोरी हाइलाइट्स

The flowers blossom in the heart as soon as they hear the name of the flower.

फूलों से भी होता है रोगों का इलाज -दिनेश मालवीय फूल का नाम सुनते ही दिल में फूल खिल जाते हैं. लेकिन आप अंग्रेजी वाला ‘fool’ न समझ बैठिएगा. हालाकि उनका ज़िक्र चलते ही मन में फूल भले ही न खिलें लेकिन मुस्कान तो आ ही जाती है. मैं प्रकृति के सुंदर वरदान फूलों यानि पुष्पों यानी फ्लावर्स की बात कर रहा हूँ. ये फूल देवी-देवताओं को भी अर्पित किये जाते हैं, प्रेमिका के जुड़े में भी सजाये जाते हैं और अर्थी पर भी बिखराए जाते हैं. फूलों के बहुत तरह के इत्र भी बनाए जाते हैं, जो हमारे तन-मन को महकाते हैं. इस तरह फूलों के बहुविध प्रयोग हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि फूलों से अनेक प्रकार के रोगों का इलाज भी होता है. इसे फ्लावर थेरेपी भी कहा जाता है. होम्योपथी की अनेक दवाओं का आधार फूल होते हैं. आयुर्वेद में भी रोगों के उपचार के लिए फूलों के प्रयोग बताये गये हैं. कपास या रुई हमारे देश के अनेक अंचलों में बहुतायत में पायी जाती है. इसके फूल मीठे, शीतल, पौष्टिक और दूध बढाने वाले होते हैं. ये पित्त और कफ का नाश करते हैं. कपास के पत्ते वात को दूर कर खून बढाते हैं. महिलाओं में सफेद पानी की शिकायत होने पर कपास की जड़ को चावल के पानी के साथ पीसकर पिलाया जाता है. इससे उसे राहत मिलती है. अंडकोश बढ़ जाने पर बिनौले की मींगी और सोंठ को जल के साथ पीसकर लेप करने से राहत मिलती है. कपास के फूल का शरबत पिलाने से पागलपन मिटता है और चित्त प्रसन्न होता है. पेशाब में जलन की शिकायत होने पर कपास की जड़ का काढ़ा पिलाने से राहत मिलती है. आग से जल जाने पर कपास की मींगी को पीसकर उसका लेप करने से ठंडक मिलती है. कमल के फूल का भारत में बहुत महत्त्व है. यह धन की देवी लक्ष्मी को चढ़ाया जाता है और श्रृष्टि का पालन करने वाले श्रीहरि विष्णु भी अपने एक हाथ में कमल धारण करते हैं. आजकाल तो इस चिन्ह वाला राजनैतिक दल ही देश में राज कर रहा है. कमल विशेषता यह है कि यह कीचड़ में ही खिलता है. इसके पत्तों की तरह निर्लिप्त जीवन जीने की शिक्षा धर्मशास्त्रों में दी गयी है. कमल के फूल लाल, नीले  और सफेद अंग के होते हैं. ये शीतल और मधुर होते हैं. नीलकमल शीतल, स्वादिष्ट, पित्तनाशक, रुचिकर, रसायन-कर्म में उपयोगी और शरीर को मजबूती देनेवाला होता है. लाल कमल चरपरा, कड़वा, मधुर, ठंडा, रक्तशोधक और त्रिदोषों का नाशक होता है. सफेद कमल शीतल, स्वादिष्ट और आँखों के लिए लाभकारी होता है. कमल की जड़ भी अनेक रोगों में लाभदायक होती है. इनमें बवासीर, गर्भ गिरने की शिकायत, गर्भस्राव, उल्टी, सर्पविष को समाप्त करने, दाद आदि रोग शामिल हैं. कनेर का फूल अक्सर पुष्पवाटिकाओं में उगाया जाता है. देव-पूजा में प्रयोग किये जाने के कारण इसका बहुत महत्त्व है. इसके फूल गुलाबी, लाल, पीले और सफेद होते हैं. इसकी जंगली और शहरी दो प्रजातियाँ पायी जाती हैं. इसकी जड़ भी अनेक रोगों में राहत देने वाली होती है. कनेर के फूल स्वाद में कड़वे, मज्जा और जोड़ों का दर्द नाश करने वाले होते हैं. खुजली में भी इसका प्रोयग किया जाता है. खुजली की शिकायत होने पर इसके पत्ते या फूल को पानी में धोकर इसके पानी से आधे वजन का जैतून का तेल मिलाकर गर्म किया जाता है. जब सिर्फ तेल रह जाए तब उसमें चौथाई वजन का मोम मिलाकर उतारा जाता है. इसकी मालिश करने से खुजली में लाभ होता है. केवड़ा या केतकी भारत का प्रसिद्ध फूल है. इसकी सुगंध बहुत मनमोहक होती है. इसका पौधा गन्ने की तरह होता है. यह विषनाशक, कामोत्तेजना बढाने वाला और पथरी आदी रोगों में लाभदायक होता है. इसका फूल कड़वा, तीखा और शरीर की सुन्दरता बढाने वाला होता है. रक्तप्रदर, गर्भपात, वायुगोला आदि रोगों में इसका बहुत अच्छा उपयोग होता है. गरमी के दिनों में कुछ लोग पानी में केवड़े का अर्क डालकर नहाते हैं, जिससे शरीर दिनभर शीतल और सुगन्धित बना रहता है. कदम्ब का फूल भगवान श्रीकृष्ण को बहुत प्रिय है. इसका फूल सफ़ेद और पीले रंग का होता है. इसमें पंखुडियां नहीं होतीं. इसकी प्रजातियों में राजकदम्ब, धराकदम्ब, धूलिकदम्ब भूमिकदम्ब आदि प्रमुख हैं. औषधियों के निर्माण में इसका बहुत प्रयोग होता है. यह कामोत्त्जना को बढाने वाला, प्रकृति में शीतल और दूध बढाने वाला होता है. यह विष-निवारक और घाव को भरने वाला ही होता है. इसका फल गोल नीबू के समान होता है. इसके पत्तों के काढ़े से कुल्ला करने से मुँह के छले मिट जाते हैं. यूनानी चिकित्सा पद्यति में कदम्ब की कच्ची कोपलें सर्द और पचने में हलकी होती हैं. बदहजमी में इससे फायदा होता है. बच्चों के बदन पर लाल चकत्ते पड़ने पर इसका लेप लाभकारी होता है. अन्य चिकित्सा पद्यतियों की तरह फूलों से चिकित्सा भी किसी विशेषज्ञ के मार्गदर्शन में उसके सुझाव के अनुसार ही करने से बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे.