भोपाल: मप्र सरकार के वन विभाग के उच्चाधिकारी गुजरात के जामनगर में स्थित वनतारा जू के भ्रमण पर जायेंगे और वहां के प्रबंधन के साथ बैठक कर उनकी कार्यप्रणाली को समझेंगे एवं वन्यप्राणियों के आदान-प्रदान पर भी चर्चा करेंगे। यह जू रिलायंस कंपनी द्वारा तैयार किया गया है जिसकी देखरेख अनंत अंबानी के निर्देशन में होती है।
दरअसल मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऐसी बैठक करने के निर्देश दिये थे जिसके पालन में मप्र के वन विभाग के बन बल प्रमुख असीम श्रीवास्तव, वन्यप्राणी शाखा के पीसीसीएफ शुभरंजन सेन एवं एपीसीसीएफ एल कृष्णमूर्ति, एमपी इको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड की प्रमुख एवं पीसीसीएफ समीता राजौरा एवं दो अन्य अधिकारियों के नाम मुख्यमंत्री के पास स्वीकृति के लिये भेजे गये हैं जो आगामी जून माह के दूसरे पखवाड़े में वनतारा के भ्रमण पर जायेंगे। वन तारा जू को ग्रीन जूलॉजिकल रेस्क्यु एण्ड रिहेबिलियेशन सेंटर भी कहा जाता है जोकि करीब 3 हजार एकड़ में फैला हुआ है और इसमें वन्यजीवों का संरक्षण होता है।