गांधी जयंती: प्रधानमंत्री मोदी, सोनिया गांधी समेत कई नेता पहुंचे राजघाट, बापू को दी श्रद्धांजलि


स्टोरी हाइलाइट्स

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सोनिया गांधी समेत कई नेताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर...

गांधी जयंती: प्रधानमंत्री मोदी, सोनिया गांधी समेत कई नेता पहुंचे राजघाट, बापू को दी श्रद्धांजलि   नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सोनिया गांधी समेत कई नेताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि दी है. प्रधानमंत्री मोदी शनिवार सुबह राजघाट पहुंचे और बापू की समाधि पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.     बाद में उन्होंने विजय घाट का दौरा किया और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि दी।   https://twitter.com/ANI/status/1444123935327490052?s=20     इसके अलावा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भी राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.     प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि. पूज्य बापू का जीवन और आदर्श देश की हर पीढ़ी को कर्तव्य के पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा. पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि, मूल्यों और सिद्धांतों पर आधारित उनका जीवन हमेशा देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेगा. इसके अलावा उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी की समाधि पर फूल चढ़ाए.   https://twitter.com/ANI/status/1444122175519084547?s=20 https://twitter.com/ANI/status/1444122852786012166?s=20