सरकार ने फिर लगाया 43 मोबाइल ऐप पर बैन


स्टोरी हाइलाइट्स

The Indian government has banned 43 apps (apps) being used in the country. It was banned under Section 69A of the Information Technology Act.

भारत सरकार ने देश में इस्तेमाल किए जा रहे 43 ऐप (Apps) पर रोक लगा दी है| इसे सूचना प्रौद्योगिकी एक्ट की धारा 69A के तहत प्रतिबंधित किया गया| केन्द्र सरकार की तरफ से यह कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि ऐसे इनपुट्स थे कि ये ऐप (Apps) भारत की संप्रभुता, एकता और सुरक्षा के लिए खतरा हैं| https://twitter.com/ANI/status/1331198888380796930?s=20 बता दे  कि इससे पहले चीनी मोबाइल कंपनियों के टिकटॉक (Tik-Tok) और यूसी (UC Browser) समेत कई ऐप को सुरक्षा और एकता के लिए खतरा बताते हुए केन्द्र सरकार ने बैन किया था| चीनी मोबाइल कंपनियों ( Chinese Mobile Companies) पर बैन का यह कदम भारत सरकार की ओर से पहली बार ऐसे समय पर उठाया गया था जब LAC पर चीन के साथ तनाव चरम पर चल रहा है|