गुजरात सरकार: होलिका दहन की इजाजत, लेकिन होली खेलने पर रोक..


स्टोरी हाइलाइट्स

अहमदाबाद: कोरोना के बड़ते मामलो को देखते हुए गुजरात सरकार ने एक आदेश जारी किया है. सरकार ने बताया कि इस बार होली के शुभ अवसर पर होलिका दहन...

गुजरात सरकार: होलिका दहन की इजाजत, लेकिन होली खेलने पर रोक.. अहमदाबाद: कोरोना के बड़ते मामलो को देखते हुए गुजरात सरकार ने एक आदेश जारी किया है. सरकार ने बताया कि इस बार होली के शुभ अवसर पर होलिका दहन करने की अनुमती दी जाएगी, लेकिन होली खेलने के लिए सभी तरह के आयोजन पर रोक लगा दी है. सरकार ने होलिका दहन परंपरा पर भी कहा कि इस बार सीमित संख्या में लोगों की उपस्तिथि में ही यह प्रोग्राम किया जा सकता है. सरकार ने होलिका दहन पर 28 मार्च की रात को त्यौहार मनाने की अनुमति दी है. लेकिन होली खेलने के लिए किसी भी प्रोग्राम की अनुमति नहीं दी. गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने बताया कि इस बार होली पर आवासीय सोसायटियों और गांवों में काफी कम संख्या में लोगों की मौजूदगी के साथ सरकार ‘होलिका दहन’ की इजाजत देगी. लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को भीड़ में आने की अनुमति नहीं होगी और साथ ही एक दूसरे पर रंग डालने की भी अनुमति नहीं होगी. साथ ही इन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हालांकि मुझे विश्वास है कि गुजरात के लोग अपनी सेहत का ख्याल रखते हुए इन नियमों का पालन करेंगे और होली नहीं खेलेंगे.